आरती बालिका गृह प्राधिकरण सचिव ने किया का निरीक्षण
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मोहन लाल सोनी ने आरती बालिका गृह का निरीक्षण किया.....
अलवर न्यूज़ डेस्क !!! जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मोहन लाल सोनी ने आरती बालिका गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान 32 में से 16 छात्राएं मौजूद रहीं। उन्होंने बाल समिति एवं बाल गृह प्रबंधन समिति की कार्यवाही का भी अवलोकन किया।
सोनी ने लड़कियों की केस फाइल की समीक्षा की. साथ ही घर में काम करने वाले स्टाफ के संबंध में भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका रेनू मिश्रा ने बालिका गृह में प्रवेश कर बालिकाओं के कमरे व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. बालिका गृह के संचालक चेतराम सैनी ने भी सचिव को अपनी समस्याओं से अवगत कराया.

