Samachar Nama
×

Allahbad डिवाइडर से टकराई कार युवती की मौत, दो घायल

Dharamashala रेलिंग से टकराई बाइक, युवक की मौत
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  नैनी कोतवाली क्षेत्र के अरैल मोड़ के समीप  सुबह महिला सफाई कर्मी को बचाने की कोशिश में एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में कार सवार युवक व युवती गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई. इस हादसे में सफाईकर्मी को भी चोटें आई हैं.
नैनी की कारागार कॉलोनी में रहने वाला सर्वज्ञ (29) पुत्र चंद्र प्रकाश  सुबह 530 बजे अपनी दोस्त उर्वशी ठाकुर के साथ अरैल मोड़ से लेप्रोसी की ओर जा रहा था. अरैल मोड़ से थोड़ा आगे महिला सफाई कर्मी झाड़ू लगा रही थी. उसे बचाने की कोशिश में सर्वज्ञ की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार सर्वज्ञ और उर्वशी गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय पुलिस ने दोनों को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उर्वशी की मौत हो गई जबकि सर्वज्ञ की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे में सफाईकर्मी लक्ष्मी भी घायल है. मामले में इंस्पेक्टर नैनी यशपाल सिंह ने बताया कि उर्वशी सर्वज्ञ की सोशल मीडिया फ्रेंड थी. वह हिमाचल प्रदेश के शिमला की रहने वाली थी.
शुआट्स कर्मियों का धरना जारी

शुआट्स के कर्मचारियों व शिक्षकों ने  भी धरना जारी रखा. 10 महीने का बकाया वेतन, कार्यवाहक पदाधिकारी को हटाकर स्थायी की नियुक्ति, समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए सीनेट बोर्ड की मीटिंग एवं एसएचईसीएस समिति की जांच आदि की शिक्षकों ने मांग की. शिक्षकों एवं कर्मचारियों का कहना था कि डीएम व एसडीएम करछना के सामने शुआट्स पदाधिकारी ने लिखित रूप से बयान दिया था कि विद्यार्थियों की फीस का पैसा सिर्फ वेतन में निर्गत होगा, बिजली का बिल आदि खर्च डीएम की ओर से अंतिम तिथि आगे बढ़वाकर शुआट्स में वित्त प्रबंधन को संभाला जाएगा, लेकिन बिना डीएम एवं एसडीएम को बताए 21 लाख रुपए का बिजली का बिल निर्गत कर दिया गया.


इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story