Samachar Nama
×

Allahbad कार्यभार ग्रहण करने पहुंचे बीडीओ से भिड़े ग्राम प्रधान, कोतवाल के साथ पहुंचे सीओ, पुलिस सुरक्षा में भेजे गए बीडीओ
 

Allahbad कार्यभार ग्रहण करने पहुंचे बीडीओ से भिड़े ग्राम प्रधान, कोतवाल के साथ पहुंचे सीओ, पुलिस सुरक्षा में भेजे गए बीडीओ


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  आसपुर देवसरा से स्थानांतरित होकर पट्टी कार्यभार ग्रहण करने आए खंड विकास अधिकारी आलोक पांडेय से ग्राम प्रधान भुगतान को लेकर भिड़ गए. इससे ब्लॉक परिसर में अफरा-तफरी मच गई. बीडीओ की सूचना पर कोतवाल के साथ ही सीओ पट्टी भी पहुंचे लेकिन आरोपी भाग निकले थे. देर रात कई ग्राम प्रधान की तलाश में पुलिस ने उनके घर दबिश भी दी.

आसपुर देवसरा में तैनात रहे वीडियो आलोक पांडेय के पास है बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक के मनरेगा का भी दायित्व था. एक दिन पूर्व उनका ट्रांसफर पट्टी बीडीओ के पद पर हो गया.  अपराह्न करीब 2 बजे वह कार्यभार ग्रहण करने पट्टी ब्लाक परिसर पहुंचे. इसी दौरान पट्टी से स्थानांतरित बीडीओ रामप्रसाद आसपुर देवसरा के लिए रवाना हो रहे थे. कार्यभार ग्रहण करने पहुंचे आलोक पांडेय परिसर में ही खड़े थे तभी बाबा बेलखरनाथ धाम विकासखंड के कुछ ग्राम प्रधान उनके पास आ गए. वह मनरेगा के भुगतान को लेकर आलोक पांडेय से बहस करने लगे.
दोनों पक्षों में हुई जमकर हाथापाई
चर्चा है कि इस दौरान दोनों पक्ष में हाथापाई तक हो गई. हालांकि बीडीओ की सूचना पर पट्टी कोतवाल नंदलाल सिंह, सीओ दिलीप सिंह भी ब्लॉक कार्यालय पहुंच गए. तब तक बीडीओ से विवाद करने वाले ब्लॉक से जा चुके थे. हालांकि घटना के बाद बीडीओ आलोक पांडेय अपने आवास पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. एक ब्लॉक कर्मी की कार से उन्हें पट्टी पुलिस की सुरक्षा में घर भेजा गया. देर रात बेलखरनाथ धाम ब्लॉक के कुछ ग्राम प्रधानों की तलाश में पुलिस ने उनके घर दबिश भी दी. सीओ पट्टी दिलीप सिंह ने बताया कि सूचना पर वह मौके पर गए थे. तब तक विवाद शांत हो गया था. एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि ब्लॉक में कुछ विवाद हुआ था लेकिन किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है. तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.


इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क
 

Share this story