Samachar Nama
×

Allahabad डीजल में पानी की मिलावट पर हंगामा

Nalnda हंगामे के बीच 287करोड़ रुपये का बजट पारित, बजटीय बैठक में पार्षदों के बीच जमकर हुई नोकझोंक, बैठने की सीट बदलने पर पार्षदों ने किया जमकर हंगामा

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   सिविल लाइंस स्थित एक पेट्रोल पंप पर  डीजल भराने पहुंचे हाईकोर्ट के अधिवक्ता ने पानी मिलाने का आरोप लगाया. जिसकी वजह से काफी देर तक हंगामा हुआ. अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि डीजल में पानी की मिलावट की वजह से उनकी कार बंद हो गई. मौके पर पहुंची सिविल लाइंस पुलिस और आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया तथा डीजल का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया. एहतियात के तौर पर पेट्रोल पंप का संचालन  बंद करा दिया गया.

हाईकोर्ट के अधिवक्ता संदीप मिश्रा  दोपहर सिविल लाइंस के सुभाष चौराहा स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर अपनी आर्टिगा कार में डीजल भराने पहुंचे थे. डीजल भराने के बाद वजह जैसे ही आगे बढ़े, उनकी गाड़ी बंद हो गई. संदीप ने मैकेनिक बुलाया. जांच में इंजन में पानी पाया गया. जिसके बाद अधिवक्ता ने पेट्रोल पंप पर पहुंचकर पानी की मिलावट की शिकायत की. उनका आरोप था कि एक लीटर डीजल में करीब 100 ग्राम पानी मिलाया जा रहा है. देखते ही देखते पेट्रोल पंप पर भीड़ जमा हो गई. संदीप ने बताया कि इससे पहले इसी पेट्रोल पंप से पानी मिश्रित डीजल भराने की वजह से उनकी दो गाड़ियां सीज हो गई हैं.

 जब उन्होंने कर्मचारियों से आपत्ति जताई तो उन्हें जवाब मिला कि यह पानी प्लांट से ही मिलाकर भेजा जा रहा है. अधिवक्ता ने बताया कि इस संबंध में पहले नजदीकी थाने में शिकायत भी की गई लेकिन मिलावट का सिलसिला जारी है. इस संबंध में इंडियन ऑयल की सप्लाई इंस्पेक्टर शालिनी चतुर्वेदी ने बताया कि ग्राहक के आरोप के बाद सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

 

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story