
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क स्टेशन की कॉलोनी में रहने वाले जीआरपी के सिपाही के घर में ताला तोड़कर चोर 14 हजार रुपये व चेन उठा ले गए. पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट नगर कोतवाली में दर्ज कराई है.
जीआरपी का सिपाही दिनेश बहादुर सिंह 9 की रात ट्रेन सुरक्षा ड्यूटी पर जीआरपी थाने से लखनऊ रवाना हुआ. 10 को वापस अपने बैरक में लौटा तो कक्ष का ताला टूटा मिला. आलमारी व बक्से को तोड़कर चोर 14 हजार रुपये नकद व सोने की चेन समेत हजारों का सामान समेट ले गए थे. पीड़ित के अनुसार कालोनी के आसपास बाहरी लोगों की आवाजाही के चलते चोरी की वारदात हुई. पहले भी कालोनी के आसपास चोरी की वारदात में शामिल रहे लोगों पर चोरी की आशंका जताते हुए दिनेश ने केस दर्ज कराया है.
सीसीटीवी से धराया चोरी करने वाला थाना क्षेत्र के सुन्दरगंज बाजार निवासी श्यामलाल अग्रहरि की दुकान में 10 नवम्बर की रात चोर कैशबाक्स खोलकर उसमें रखे 30 हजार रुपये लेकर भाग निकले. चोरी की सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दुकान के सीसीटीवी कैमरे को खंगालने पर चोर की पहचान हो गई. पुलिस ने व्यापारी के साथ चोर को दबोच लिया. आरोपित बाजार का ही रहने वाला सुशील कुमार गुप्ता बताया गया.
भागवत कथा सुनने आए अधिवक्ता की बंदूक चोरी
इलाके के पूरे परमेश्वर गांव में चल रही भागवत कथा सुनने आए अधिवक्ता की लाइसेंसी बंदूक उनकी कार से चोरी हो गई. मामले में तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.अंतू थाना क्षेत्र के नरिया गांव निवासी गंगाशरण तिवारी कचहरी में अधिवक्ता हैं. उनके पास 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक है. 27 अक्तूबर को वह पूरे परमेश्वर गांव निवासी अभिषेक के घर भागवतकथा सुनने आए थे. वह अपनी कार में लाइसेंसी बंदूक रखकर कथा सुन रहे थे. इस दौरान कार से बंदूक चोरी हो गई. इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. साथ ही खोजबीन की तो पता चला कि अंतू थाना क्षेत्र के ही सरुवांवा निवासी दीपू यादव, वंशी वर्माऔर कल्याणपुर का मंगलवर्मा बंदूक चोरी करके ले गए. गंगाशरण ने उक्त तीनों के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है.
इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क