Samachar Nama
×

Allahabad चिट्ठी बिना देख पढ़कर सुहानी ने चौंकाया

Allahabad चिट्ठी बिना देख पढ़कर सुहानी ने चौंकाया

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   एमएनएनआईटी के एमपी हाल में  माइंड रीडर सुहानी शाह ने सामने बैठे तमाम छात्रों में से एक छात्र को उठाया. बोलीं, कागज और पेन लीजिए और आपके मन में जो आए लिख दीजिए. छात्र ने इसी तरह किया फिर बोलीं एक बार इसे मन में पढ़िए...थोड़ी देर बाद उन्होंने मंच से ही छात्र की लिखी पूरी चिट्ठी बांच दी फिर पूछा आपने यही लिखा था ना. छात्र ने सबको चिट्ठी दिखाई तो सब चौंक गए क्योंकि उसमें वही लिखा था, जो मंच से सुहानी बोली थीं. सुहानी ने इस तरह के कई कारनामे किए. मौका था मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के छात्र क्रियाकलाप केंद्र की ओर से आयोजित सात दिनी वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव कलरव-आविष्कार 24 के तीसरे दिन का.

यह शाम सुहानी के नाम रही. माइंड रीडर सुहानी ने न केवल भावी टेक्नोक्रेट्स बल्कि हाल में बैठे शिक्षकों के मन की बात भी उजागर की, जिसे देख-सुन कर पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. उन्होंने मंच पर चार छात्रों को बुलाया. उनके गले में एक-एक आईकार्ड पहना दिया. हर आई कार्ड का अलग नंबर था. फिर छात्रों से सामने रखे चार लिफाफों में से अपनी मर्जी से कोई एक लिफाफा उठाने को बोलीं. लिफाफा खोल छात्र अवाक रह गए क्योंकि इस पर वही नंबर था, जो उनके गले में पड़े आईकार्ड पर लिखा था.

 

 

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story