
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क भारतीय सेना की क्विज का क्वार्टर फाइनल राउंड प्रयागराज में हुआ. कारगिल युद्ध में विजय के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
सूर्या कमांड और मुख्यालय मध्य भारत क्षेत्र के तत्वावधान में मुख्यालय पूर्व यूपी और एमपी सब एरिया की ओर से प्रयागराज में क्वार्टर फाइनल राउंड हुआ. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और उड़ीसा राज्यों की कुल नौ टीमों ने भाग लिया. प्रयागराज की तीन टीमें शामिल रहीं. सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. छह टीमें भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में होने वाले सेमीफाइनल में शिरकत करेंगी.
इसमें डीएवी पब्लिक स्कूल, भुवनेश्वर, ओडिशा, सेंट जॉन्स एकेडमी, प्रयागराज, आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैंट, प्रयागराज, आर्मी पब्लिक स्कूल नेहरू रोड लखनऊ आदि शामिल हैं. विजेताओं को मुख्य अतिथि मेजर जनरल जय सिंह बैंसला, जीओसी, मुख्यालय पूर्व यूपी और एमपी सब एरिया ने पुरस्कार प्रदान किया.
एसएस खन्ना कॉलेज को दूसरी बार मिला 4 स्टार
सीएमपी कॉलेज को मिला 3.5 स्टार
सीएमपी डिग्री कॉलेज को 3.5 रेटिंग मिली है. वहीं, एमएनएनआईटी और ट्रिपलआईटी संस्थान को दो-दो रेटिंग प्राप्त हुई है. इसी प्रकार जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज को वन स्टार मिला है.
भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय की ओर से संचालित आईआईसी (इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल) की रेटिंग में सत्र -23 में एसएस खन्ना महाविद्यालय को 5 स्टार में 4 स्टार प्राप्त हुआ है. महाविद्यालय यूपी में 4 स्टार प्राप्त करने वाले संस्थानों में शामिल है और यह रेटिंग पाने वाला प्रयागराज का एकमात्र कॉलेज है. परिणाम की घोषणा को एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो. टीजी सीतारमन और एनटीएफ के अध्यक्ष डॉ. अनिल सहस्रबुद्धे ने किया. एसएस खन्ना महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. लालिमा सिंह ने कहा कि लगातार दूसरी बार मिली यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि हम टीम भावना और समर्पण के साथ अधिक से अधिक ऊंचाइयां हासिल कर सकते हैं.
इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क