Allahbad होली मिलन समारोह में हास्य रस की बौछार,कटरा में भी जमकर चली हास्य की पिचकारी

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क सिविल लाइंस व्यापार मंडल की ओर से होटल रामा कान्टिनेंटल में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. शुभारंभ सिविल लाइंस व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबन्दा ने किया. डॉ. श्लेष गौतम के संचालन में आयोजित कवि सम्मेलन में हास्य रस से श्रोता लोटपोट होते रहे.
कार्यक्रम में महामंत्री शिवशंकर सिंह ने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक देश में इस बार होली पर 25 हजार करोड़ का कारोबार हुआ जो पिछली बार से 5 हजार करोड़ अधिक है. जो इस बात का प्रतीक है कि त्योहार हमारी आर्थिक समृद्धि को भी दर्शाता है. समारोह में जिलाधिकारी संजय खत्री, अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद केपी सिंह, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण अजीत सिंह, कमांडेंट सीआरपीएफ मनोज गौतम, सचिव हाईकोर्ट बार एसोशिएसन नितिन शर्मा को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बुके देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशीष अरोरा, संजीव जैन, इन्दर मध्यान्ह, रवित सचदेवा, संदीप कात्याल, डॉ. सुभाष यादव, हर्षित अग्रवाल, रीतेश सिंह, मोहित चोपड़ा, शेख डाबर वकील, हरजिंदर सिंह, दिनेश सिंह, शशांक जैन, अमित सिंह मौजूद रहे.
कटरा व्यावसायिक मंडल की ओर से कटरा चौराहे पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि प्रांत अध्यक्ष विहिप काशी प्रांत केपी सिंह रहे. समारोह में सुधीर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हास्य कवि सम्मेलन भी हुआ. कवि गौरव चौहान, अखिलेश द्विवेदी, पंकज श्रीवास्तव, अमिल शुक्ला, प्रख्यात मिश्रा, स्वयं श्रीवास्तव, मीरा तिवारी एवं धनंजय शाश्वत ने अपनी कविताओं से लोगों को लोटपोट कर दिया. इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि एसके गर्ग, अवधेश चंद्र गुप्ता, संयोजक प्रमोद कुमार अरोरा, महामंत्री इ. अजय कुमार गुप्ता, सहित कई अन्य मौजूद रहे.
इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क