
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क मानिकपुर के देशराज इनारा के पास चने खाने वाले युवक ने रुपये मांगने पर दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया. इससे वह घायल हो गया. हमलावर मौके से भाग निकला. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली.
मानिकपुर थाना क्षेत्र के भोला का पुरवा गांव निवासी सुरेन्द्र कुमार मौर्य (25) देशराज के इनारा के आगे पेट्रोल पंप के पास चने की दुकान लगाता है. करीब 11 बजे एक युवक उसकी दुकान पर पहुंचा और चना खाया. चने खाकर वह बगैर रुपये दिए जाने लगा. सुरेन्द्र ने उससे रुपये मांगे तो आरोप है कि वह गालियां देने लगा. विरोध करने पर उसने दुकान पर रखे चाकू से सुरेन्द्र पर हमला कर दिया. चाकू के हमले से सुरेंद्र घायल हो गया. शोर सुनकर आस पास के लोग दौड़े तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते भाग निकला. जानकारी पर सुरेन्द्र की मां ज्ञानमती भी मौके पर पहुंची और उसे सीएचसी ले गई. एसआई रोहित सिंह भी मौके पर पहुंचे और प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे मेडिकल के कालाकांकर सीएचसी ले गए. घायल ने आरोपित के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. इंस्पेक्टर मनीष पाण्डेय का कहना है कि घटना की तहरीर मिली है. मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
बोलेरो की टक्कर से ई रिक्शा चालक की मौत
इलाके के रसूलपुर तिराहे पर खड़े लोडर ई रिक्शा में बोलेरो की टक्कर से चालक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया.
संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के बलियापुर रतनपुर गांव निवासी भैयाराम (35) परिवार के जीवकोपार्जन को लोन पर लोडर ई रिक्शा खरीदा था. दोपहर बाद गोविन्दपुर रसूलपुर तिराहे पर ई रिक्शा रोककर उसी पर बैठा आराम कर रहा था. इसी बीच सलोन की ओर से आ रही अनियंत्रित बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे वह ई रिक्शा समेत नीचे गिरकर घायल हो गया. आस पास के लोगों ने उसे सीएचसी भेजा. डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतक के पिता रामलखन की तहरीर पर बोले ड्राइवर लालगंज के सराय संग्रामसिंह के जितेन्द्र कुमार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क