Samachar Nama
×

Allahbad चारों ओर रास्ता बंद, आखिर कहां से निकलें हम

Allahbad चारों ओर रास्ता बंद, आखिर कहां से निकलें हम
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   सर बड़ी बगिया सलोरी में मेरा घर है. आईईआरटी क्रॉसिंग और गल्ला बाजार आरओबी के पास काम चल है. इसके कारण निकलने का रास्ता बंद है. हम कोचिंग पढ़ने जाते हैं तो तीन से चार घंटे का समय जाम में जाता है. जाम से जूझें या भविष्य के लिए तैयारी करें. हमारे नंबर पर सलोरी के सुजीत कुमार प्रजापति ने कुछ इन्हीं शब्दों में अपनी पीड़ा बताई.
केवल सुजीत ही क्यों पूरे दिन में तमाम लोग अपनी परेशानी को बयां करते रहे. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि ओम गायत्री नगर से मजार चौराहे की दूरी महज  से डेढ़ किमी की है, लेकिन इस काम के कारण उन्हें चार से पांच किमी का चक्कर लगाना पड़ रहा है. क्षेत्रीय लोगों को विकास के काम से गुरेज नहीं, वो चाहते है कि काम हो, भविष्य के लिए यह बहुत ही अच्छा है, लेकिन काम शुरू करने का तरीका हर किसी को परेशान कर रहा है.
ओम गायत्री नगर की श्रद्धा तिवारी ने मैसेज कर अपनी पीड़ा बयां की. उन्होंने बताया कि सिविल लाइंस में काम करने के लिए उन्हें जाना होता है. सुबह 10 बजे से दफ्तर है, लेकिन सुबह 7: बजे तक घर छोड़ देती हैं. घर में बुजुर्ग मां को आठ बजे दवा देनी होती है, लेकिन वो उनकी दवा भी वहीं रखकर निकलती हैं, दिनभर परिवार का हाल फोन पर लेती हैं. शाम पांच बजे दफ्तर से छुट्टी होती है, लेकिन पिछले तीन महीनों से रात आठ बजे ही घर पहुंच पाती हैं. शुक्ला मार्केट के पास रहने वाले राजेंद्र वर्मा का कहना है कि शुरुआत में जाम का अंदाजा नहीं था, ऐसे में दफ्तर पहुंचे तो पांच बार नोटिस मिला. बाद में अपने समय को सुधारा और सुबह पांच बजे से दफ्तर जाने की तैयारी शुरू कर देते हैं.
हालात ऐसे कि निकलना मुश्किल

प्रयागराज. सलोरी और बघाड़ा छात्रों का इलाका माना जाता है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के साथ ही बड़ी संख्या में प्रतियोगी यहां रहते हैं. इन प्रतियोगियों की मानें तो किसी भी सड़क पर निकलना मुश्किल हो जाता है. बड़ा बघाड़ा में रहने वाले धर्मेंद्र सोनी ने बताया कि वो कोचिंग के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ओर आते हैं, रास्ता बंद है. जगह-जगह गड्ढे खोद दिए गए हैं, मिट्टी पर चलना मुश्किल हो जाता है. रामप्रिया रोड पर रहने वाले जितेंद्र, मोहन का कहना है कि काम से भी परेशानी नहीं है,  ओर कम से कम व्यवस्थित को किया जाए. बड़े गड्ढों पर गुजरना मुश्किल हो जाता है.
हमें बताएं
इस समस्या से संबंधित आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो कृपया हमें 9335136966 नंबर पर फोन कर बताएं. व्हाट्सएप पर भी भेज सकते हैं.

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क
 

Share this story