Samachar Nama
×

Allahbad अस्पताल में विवाद के बाद तहसील में तालाबंदी
 

Allahbad अस्पताल में विवाद के बाद तहसील में तालाबंदी


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   सीआरओ के पेशकार रमेश कुमार अपनी मां की आंख का ऑपरेशन कराने के लिए  मेला मैदान स्थित एक निजी अस्पताल गए थे.

आरोप है कि मरीज दिखाने के लिए उन्हें जो नंबर दिया गया था उस नंबर पर अस्पताल के कर्मचारी दूसरे मरीज की जांच कराने लगे. विरोध करने पर कर्मचारी धमकाने लगे. इसकी जानकारी रमेश ने एसडीएम पट्टी सहित तहसील के अधिवक्ताओं को दे दी. मौके पर पहुंचे अधिवक्ताओं से भी कर्मचारी विवाद करने लगे. इससे नाराज अधिवक्ताओं ने  तहसील में तालाबंदी का ऐलान कर दिया. तहसील में तालाबंदी कराने के बाद अधिवक्ता फिर से अस्पताल पहुंच गए, यह जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई. मौके पर पहुंचे कोतवाल चिकित्सक व उनके सहयोगी को लेकर कोतवाली चले गए. इसके बाद भी दोपहर तक तहसील में हंगामा चलता रहा. एसडीएम, सीओ व कोतवाल के आश्वासन पर अधिवक्ता शांत हुए. इस दौरान बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राधारमण मिश्र, राकेश खरे, अजीत सिंह, रवि सिंह, वरुण पांडेय ,मानस त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे.

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क
 

Share this story