Allahabad उद्यमियों को दिया इंडस्ट्री योद्धा सम्मान,मॉल में आयोजित किया गया सम्मान समारोह
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन (आईआईए) चैप्टर अलीगढ़ की ओर से मैरिस रोड स्थित सिटी सेंटर माल में अलीगढ़ इंडस्ट्री योद्धा अवार्ड-2025 का आयोजन किया गया.इसमें जनपद के 12 उद्योगपतियों को डीएम संजीव रंजन व अध्यक्ष मनीष बंसल ने अवार्ड दिया.सफलतम उद्योगपतियों ने युवाओं व विद्यार्थियों के साथ औद्योगिक विकास व नए स्टार्टअप को लेकर संवाद किया।
डीएम संजीव रंजन ने आईआईए के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व व राज्य सरकार औद्योगिक विकास को हमेशा प्रयास कर रही है.एमएसएमई का देश की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान है.अलीगढ़ के उद्यमी व युवा वर्ग की सोच तकनीक के प्रति अच्छी है.जिस उद्योग में काम कर रहे हैं और उसको नई तकनीक से आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत दिखाई दे रहे हैं.डीएम ने कहा कि औद्योगिक विकास व उद्यमियों की समस्याओं का हर संभव मदद करेंगे.प्लस प्वाइंट के एमडी राजीव अग्रवाल ने डीएम ने लैंड आवंटन में छोटे उद्यमियों का भी ख्याल रखा जाए.ताला-हार्डवेयर निर्माताओं व निर्यातकों ने अपने विचार व अनुभव युवा उद्यमियों के साथ साझा किए.विजडम पब्लिक स्कूल से आए छात्र ने सुझाव दिया कि ईवी वाहनों से प्रदूषण खत्म नहीं हो सकता है इससे केवल कम हो सकता है.ईवी के प्रयोग से पानी व कोयले की खपत बढ़ेगी.क्योंकि ईवी वाहनों के लिए बिजली चाहिए होगी.सोलर एनर्जी को इसका विकल्प बताया.डीएम ने सुझाव को सराहा।
आईआईए ने इन उद्यमियों को प्रदान किया अवॉर्ड
मोरिस बजाज इंडस्ट्री के विजय बजाज, इलेक्ट्रानिक्स उपकरण माउंटिंग हार्डवेयर के लिए रे इंटरनेशनल के अजय पटेल, नुमेरटर्स इंडिया व विजडम पब्लिक स्कूल के प्रमोद गुप्ता, खिलौनों के लिए मेट्रो कारपोरेशन के सुनील पाली, हार्डवेयर निर्माण के लिए प्लस प्वाइंट ग्रुप के एमडी राजीव अग्रवाल, शिवाश्रित फूड लिमिटेड व पोटैटो फ्लक्स के लिए मेयर प्रशांत सिंघल व उनके भाई निशांत सिंघल को अवार्ड दिया गया.पीवीसी पाइप्स के लिए कोनार्क पालीट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड के अनमोल रतन, डिफेंस कारिडोर में रक्षा उत्पादों के लिए दीप एक्सप्लो प्राइवेट लिमिटेड के तरुण सक्सेना, लाक्स एंड हार्डवेयर के लिए हैरिसन लाक्स के उमंग मोंगा, होटल इंडस्ट्री के लिए आभा ग्रुप के एमडी अखिल गुप्ता, फूड इंडस्ट्री के लिए कुंजीलाल दालसेव से सुमित गोयल एवं मुदित गोयल, फार्मा इंडस्ट्री से स्वरूप फार्मा प्राइवेट लिमिटेड के हर्षित अग्रवाल को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया.आईआईए के चेयरमैन मनीष बंसल ने डीएम से तालानगरी में कॉमन सेंटर व डिसप्ले सेंटर बनवाने की मांग की.कोलोन मेस्सी के हुए कार्यक्रम को लेकर शैलजा इंडस्ट्री से शलभ जिदंल व अन्य उद्यमियों को चेक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.इस मौके पर डिवीजनल चेयरमैन शलभ जिंदल, आइआइए सचिव आलोक झा, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, श्रीराम बंसल, मनोज अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, मुकेश जिंदल, मोहित गुप्ता, मधुकेश जिंदल, पारस गुप्ता, पंकज गुप्ता, जितेन्द्र गोयल, शांतनु गर्ग, शुभम गुप्ता, सोनू बृजवासी, नवीन वर्मा, संभव जैन मौजूद रहे।
इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क