Samachar Nama
×

Allahabad हिना बोली, ब्लैकमेलिंग से तंग होकर कराई हत्या

Haridwar युवक की मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   आजमगढ़ के रितिक रोशन हत्याकांड में मुख्य भूमिका निभाने वाली उसकी प्रेमिका को पूरामुफ्ती पुलिस ने  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. रितिक के परिजनों ने हनी ट्रैप का आरोप लगाया था जबकि पकड़ी गई युवती ने कहा कि ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उसने हत्या कराई. इस मर्डर केस में युवती समेत चार को पुलिस ने जेल भेजा है.

क्या है कहानी आजमगढ़ जिले के अफजलपुर मस्तान निवासी 26 वर्षीय रितिक रोशन 17 मार्च को प्रयागराज के लिए गांव से चला था. प्रयागराज में उसकी प्रेमिका ने एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में हत्या कर दी थी. लावारिस में उसका शव अगले दिन मिला था. कॉल डिटेल की मदद से पहचान होने के बाद पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया. रितिक रोशन के परिजनों ने आरोप लगाया था कि किसी युवती ने हनी ट्रैप कर शिकार बनाया. एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने जांच की तो आरोप सही मिले. इस हत्या में शामिल राजरूपपुर निवासी समीर, उसकी बहन और साथी मनीष को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. समीर की बहन हिना फरार थी.  पुलिस ने हिना को पकड़ लिया. वह लखनऊ में एक मॉल में काम करती थी. वहीं पर रितिक से दोस्ती हुई. एयरपोर्ट थाना प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि वैज्ञानिक साक्ष्यों से आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी.

 

 

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story