Samachar Nama
×

Allahbad शराब पर ओवर चार्जिंग से मंडलायुक्त नाराज
 

Allahbad शराब पर ओवर चार्जिंग से मंडलायुक्त नाराज


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  मंडल के सभी जिलों की योजनाओं की समीक्षा कर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने अफसरों को फटकार लगाई. उन्होंने शराब की दुकानों में ओवर चार्जिंग पर नाराजगी जाहिर की. वहीं पोस्टमार्टम हाउस में बैठने की व्यवस्था ठीक न होने पर नाराजगी जताई. सीएमओ को निर्देश दिया कि तत्काल यहां पर लोगों के बैठने का प्रबंध कराएं. वहीं सड़कों के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण के काम को तेज करने का निर्देश दिया.

कमिश्नरी के गांधी सभागार में  मंडलीय समीक्षा बैठक हुई. मंडलायुक्त ने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों का निस्तारण समय से करने के लिए कहा. अफसरों से पूछा कि जल जीवन मिशन के तहत कनेक्शन कितने दिए गए. पशुपालन विभाग को निर्देश दिया कि गोवंश आश्रय स्थल के पास पानी का प्रबंध करें. कन्या सुमंगला योजना के आवेदन कम होने पर नाराजगी जाहिर की. पंचायत भवनों को क्रियाशील करने, सड़कों का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण करने, कौशाम्बी में अवमुक्त राशि के सापेक्ष काम तेज करने, हैंडपंपों को रिबोर करने, स्कूलों में दिव्यांग शौचालय, फर्नीचर व बिजली व्यवस्था कराने के निर्देश दिए. इसके साथ ही कहा कि शराब की दुकानों पर अवैध वसूली की शिकायत आ रही है. सभी दुकानदार अपने यहां रेट लिस्ट लगाएं. इस दौरान डीएम प्रयागराज संजय खत्री, डीएम प्रतापगढ़ डॉ. नितिन बंसल आदि मौजूद रहे
बैठक में न आने पर कृषि अधिकारी का वेतन रोका
जिला गंगा सुरक्षा समिति व जिला पौधरोपण समिति व जिला पर्यावरण समिति की बैठक में अनुपस्थित रहने पर डीएम संजय कुमार खत्री ने जिला कृषि अधिकारी का वेतन रोकने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय जिस भी अधिकारी को बैठक में बुलाया जाए वो अनिवार्य रूप से मौजूद रहें. नमांमि गंगे योजना के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति, गंगा में प्रवाहित होने वाले नालों के टैपिंग कार्य की प्रगति, नेहरू युवा केंद्र के गंगा जागरूकता कार्यक्रमों के साथ ठोस अपशिष्ट, अपशिष्ट निस्तारण एवं अपशिष्ट जलाये जाने की रोकथाम के लिए किए गए कार्यों की जानकारी डीएम ने ली.


इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क
 

Share this story