Allahbad गंगा में डूबे दोनों छात्रों के शव मिले, कोहरामशांतिपुरम के रहने वाले छात्रों को बहा ले गई थीं गंगा की लहरेें

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क फाफामऊ घाट के पास गंगा में डूबे 12वीं के दोनों छात्रों के शव सुबह कोटेश्वर घाट के पास मिल गए जल पुलिस की मदद से पुलिस ने शवों को बाहर निकाला बेटों के शव देखकर परिजन फफक पड़े पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी कर शव उनके परिजनों को सौंप दिए
शांतिपुरम निवासी चाहत उर्फ रमन (16) पुत्र शिवमूर्ति और कृष्णा (16) पुत्र लोकेश मिश्र अपने दोस्तों ध्रुव, अजीत, आदर्श, सार्थक और अभिन्न समेत अन्य के साथ सुबह क्रिकेट खेलने निकले थे वहां से फाफामऊ घाट पर नहाने पहुंच गए पुलिस की मानें तो छात्र फाफामऊ घाट पर लगी बैरिकेडिंग को पार कर गंगा में आगे निकल आए वहां पर सभी पानी में वॉलीबाल खेलने लगे इस बीच रमन और कृष्णा तेज लहरों की चपेट में आ गए वहां पर पानी का बहाव तेज था देखते ही देखते दोनों छात्र गंगा में डूब गए थे सुबह से जल पुलिस और गोताखोर दोनों छात्रों की तलाश में जुट गए थोड़ी देर बाद फाफामऊ घाट से आगे दोनों छात्रों के शव मिल गए परिजन भी पहुंच गए परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया पंचनामा के बाद पुलिस ने उन्हें शव सौंप दिए
घाटों पर लगाए बैनर
फाफामऊ घाट पर चार छात्रों की मौत के बाद पुलिस की नींद टूटी है शंकरघाट और फाफामऊ घाट पर स्नान के दौरान सतर्कता बरतने के लिए बैनर लगवा दिए गए हैं आपपास के मल्लाहों को जागरूक किया है कि वे स्नान के लिए आने वाले युवकों को आगे बढ़ने से रोकेंगे बीट के सिपाहियों की सक्रियता बढ़ाई गई है
इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क