Samachar Nama
×

Allahabad शहर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर नौनिहाल करेंगे पढ़ाई

Raipur में प्राथमिक विद्यालयों में प्रथम भाषा के रूप में अंग्रेजी पढ़ाई जाएगी

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  ग्रामीणांचल के बाद अब नगरीय निकायों में भी आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण होगा. अलीगढ़ की नवसृजित निकायों में 19 आंगनबाड़ी केंद्र बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने स्वीकृत किए हैं. 12 स्थानों पर निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध हो चुकी है और शेष के लिए जमीन की तलाश चल रही है. एक केंद्र पर 11.84 लाख खर्च होंगे.

आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण पहले ग्राम पंचायतों में ही होता था. लेकिन जनवरी 2024 से इसमें बदलाव किया गया. प्रदेश के विभिन्न जिलों में नवसृजित नगर पंचायतों में निर्माण कराने का शासन ने आदेश जारी किया था. इसमें कुछ किराए पर चलने वाले भवनों को भी बनाया जाएगा. अलीगढ़ मडराक, बरौली, गभाना व जवां सिकंदरपुर नगर पंचायत में इसका निर्माण होगा. 19 केंद्रों में 12 के लिए जिला प्रशासन ने भूमि उपलब्ध करा दी है. बजट भी शासन से जारी हो गया है. नगर विकास विभाग जल्द ही निर्माण कराएगा. डीपीओ कृष्णकांत राय ने बताया कि शासन के दिशा निर्देश पर आकांक्षात्मक नगर निकायों में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया जाना है. आंगनबाड़ी केंद्र में दो कमरा, एक बरामदा, स्टोर, किचन, बच्चों के खेलने का स्थान, हैंडवॉश यूनिट व दो युरिनल प्वाइंट समेत अन्य का निर्माण होगा. जिला प्रशासन के माध्यम से 12 केंद्रों के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गई.

आठ वर्षीय अनायशा ने बढ़ाया जिले का मान

आगरा में  पंडित रघुनाथ तलेगांवकर फाउंडेशन ट्रस्ट ने 60वें संगीत महाउत्सव निनाद 2024 राष्ट्रीय प्रतियोगिता बाल वर्ग कथक का आयोजन किया था. जिसमें डॉ. हर्ष, डॉ. पुनीता गर्ग की पुत्री 8 वर्षीय कुमारी अनायशा गर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अलीगढ़ शहर को गौरवान्वित किया. अनायशा संगीतिका कला केन्द्र में चतुर्थ वर्ष में डॉ. मीनाक्षी नागपाल और कंचन सिंह की छात्रा हैं.

जिले में तीन और डेंगू मरीज मिले

जिल में डेंगू मरीजों के मिलने का क्रम जारी है.  भी तीन डेंगू मरीज मिले हैं. डीएमओ डा.राहुल कुलश्रेष्ठ की अगुवाई में टीमों ने मरीजों के घरों पर पहुंचकर जांच व दवा वितरण आदि का काम किया.

 

 

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story