
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क दीवार काटकर घर में घुसे चोर नगदी सहित 50 लाख से अधिक के गहने समेट ले गए. मामले की शिकायत पुलिस से की गई है.
रानीगंज थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी रामस्वार्थ यादव रात खेत की सिंचाई कर रहे थे. चोरों ने उनके घर के पीछे की दीवार में सेंध काटकर 15 हजार रुपये सहित बेटी व बहू के आभूषण समेट लिया. पीड़ित के मुताबिक चोर 50 लाख से अधिक के आभूषण ले गए. चोरी करने से पहले चोरों ने केके यादव के घर का दरवाजा खटखटाया था. उनका लड़का युद्ध वीर सिंह जग रहा था. उसने आवाज दी तो चोर चले गए. गांव के किनारे मकान राम स्वार्थ का अकेला घर पाकर के चोरों ने घर को पूरी तरह से खंगाल लिया. एसओ आदित्य सिंह ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है. मामले की जांच की जा रही है.
घर से नकदी-जेवर और मंदिर से घंटा खोल ले गए चोर इलाके के हुलमन का पुरवा (सलेम भदारी) निवासी चंपा देवी के घर में गुरूवार रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर नकदी व हजारों के जेवर, जमीन, बीमा आदि के कागजात उठा ले गए. सुबह होने पर घर के लोगों ने घटना की जानकारी दी. दूसरी घटना इलाके के दुर्गन देवी धाम (अगई) से चोर आधादर्जन घंटा चोर खोल ले गए. सीसीटीवी में कैद हुई धाम से घंटा चोरी की घटना को देखने के बाद सभी दंग रह गए. चोरी की घटना को लेकर चंपा देवी के साथ दुर्गनदेवी धाम से भी अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है. लालगंज कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने कहा कि चोरी की घटना की जानकारी हुई है. छानबीन की जा रही है.
पीछे के रास्ते घर में घुसे चोर नकदी व जेवर ले गए
लीलापुर थाने के शाहीपुर कटवढ निवासी दारासिंह के घर गुरूवार की रात चोर पीछे हाते से छत के रास्ते घर में घुसे. इसके बाद घर में रखे आलमारी व बक्से का ताला तोड़ा और 65 हजार नकदी व लाखों के जेवर पार कर दिया. नकदी व जेवर समेटकर चोर पीछे के रास्ते निकल गए. घर के लोग खेत की रखवाली कर रहे थे. जिससे जानकारी नहीं हो सकी. सुबह होने पर घटना की जानकारी हुई. पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली.
इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क