
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क धनैचा-मलखानपुर हनुमानगंज की प्रतीक्षा सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2022 में अपने तीसरे प्रयास में 52वीं रैंक हासिल की है. वर्तमान में शामली में एसडीएम के पद पर तैनात प्रतीक्षा के पिता प्रेम बहादुर सिंह दिल्ली के सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं और मां नीलम सिंह गृहणी हैं.
प्रतीक्षा ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय नंबर वन एयरफोर्स स्टेशन हिंडन गाजियाबाद से की है. उसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से 2017 में भूगोल में बीए ऑनर्स किया. उसके बाद 2017 से 2019 तक दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से भूगोल में एमए किया. पढ़ाई के साथ ही सिविल सेवा की तैयारी करने लगी थी. यूपीपीसीएस में 2018, 2019 और 2020 में उनका चयन हुआ. 2020 में एसडीएम के पद पर चयन होने पर ज्वाइन कर लिया. यूपीएससी के उनका यह तीसरा प्रयास था. मुख्य परीक्षा में भूगोल ही वैकल्पिक विषय लिया था. उनके भाई पीयूष सिंह गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. सिविल सेवा की तैयारी कर रहे प्रतियोगी छात्रों को सलाह दी है कि अनुशासन के साथ सकारात्मक रहें और असफलता से भी सीखने की कोशिश करें. कक्षा नौ से 12 तक की एनसीईआरटी की किताब जरूर पढ़ें. टाइम टेबल के अनुसार तैयारी करें. जब तैयारी शुरू करें तो आपको पाठ्यक्रम पता होना चाहिए. वैकल्पिक विषय क्या लेंगे, कौन सी किताबें पढ़नी है इसकी जानकारी होनी चाहिए. कोचिंग से सहायता मिलती है लेकिन सेल्फ स्टडी सबसे महत्वपूर्ण है. 2005 में गाजियाबाद शिफ्ट हो चुकी प्रतीक्षा गर्मी की छुट्टियां धनैचा-मलखानपुर में ही बिताने आती हैं.
इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क