Samachar Nama
×

Allahabad चुनावी सर्वे करने आए युवक ने फांसी लगाई

Nashik पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: निजी कारणों से उठाया गया कदम

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  सरायइनायत थानाक्षेत्र के अंदावा स्थित होटल अवतार के कमरे में  रात युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. युवक चुनाव सर्वे करने वाली टीम में शामिल था. उसने जान क्यों दी इसका पता नहीं चल सका है.

अमेठी के बनी पाठक का पुरा का रहने वाला 22 वर्षीय आयुष्मान शुक्ला पुत्र विश्वनाथ शुक्ला 19  को सात युवकों की टीम के साथ फूलपुर संसदीय क्षेत्र का चुनावी सर्वे करने आया था. सभी अंदावा स्थित होटल अवतार में रुके थे. कमरा नंबर 106 में आयुष्मान अकेला सोता था.  सुबह आयुष्मान का कमरा बंद देख साथियों ने उसे जगाने की कोशिश की लेकिन उसके कमरे से कोई जवाब नहीं मिला.

मृतक के कमरे में टैबलेट, एक चिलम व कुछ नशीला पदार्थ मिला है. टैबलेट का एंगल लाइव सुसाइड की ओर इंगित करता है, किंतु लॉक नहीं खुल सका.

-पंकज कुमार राय, इंस्पेक्टर

 

सपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मेलन

चुनाव को लेकर गऊघाट स्थित यमुना धर्मशाला में इंडिया गठबंधन की ओर से शहर दक्षिणी के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ. जिसमें सपाई और कांग्रेसी शामिल हुए. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन के मुद्दों के साथ जनता लामबंद हो चुकी है. चुनाव जनता स्वयं लड़ रही है.

 

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story