उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में महिला की सोशल मीडिया आईडी हैक कर ली. अब परिजनों की फोटो लगाकर महिला को अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
थाने में दर्ज कराए मुकदमे में एक अपार्टमेंट निवासी महिला ने कहा है कि उसके मोबाइल फोन पर अश्लील व अभद्र मेसेज आ रहे हैं. मेसेज भेजने वाली अपना नाम सैरिन बताती है. इतना ही नहीं परिजनों के फोटो निकाल कर सोशल मीडिया आईडी हैक कर ली. नए-नए नंबरों से उनके नाम से आईडी बनाती है. फिर दूसरे लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट (दोस्ती का अनुरोध ) भेजती है और गंदी- गंदी गालियां लिखती है. परिजनों के मेल आईडी तक को कई बार हैक करने की कोशिश करती है. उनके बेटे माजिद शेख के नाम से एक फर्जी आईडी बना ली. बेटे का फोटो डीपी पर लगाकर उसका इस्तेमाल कर सबको अश्लील मैसेज भेज रही है. विरोध करने पर बेटे को बदनाम करने की धमकी तक दे डाली. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया कि महिला की आईडी हैक करने का मामला सामने आया था. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
दहेज की मांग को लेकर महिला को तीन तलाक
रोरावर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में दहेज में दस लाख रुपए न मिलने पर एक महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया. इतना ही नहीं तीन तलाक तक दे दिया. तहरीर पर पुलिस ने शौहर समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बताया गया कि मुजफ्फरनगर के जनसाठ क्षेत्र के गांव तालड़ा तलेरी निवासी के साथ एक दिसंबर 2021 को निकाह हुआ था. ससुराल वाले दस लाख रुपए की मांग शुरू कर दी. सीओ सिटी अभय पांडेय ने कहा कि तीन तलाक का मामला सामने आया था. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है.
इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क