उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क औद्योगिक क्षेत्र थाना के मुंगारी टोल प्लाजा पर स्कूल से घर लौट रही छात्रा पर भद्दे कमेंट करने वाले टोलकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि मुंगारी टोलप्लाजा पर शाम स्कूल से घर लौटते समय छात्रा पर टोलकर्मी ने भद्दे कमेंट किए थे. जिससे नाराज छात्रा ने टोलकर्मी को जूता लेकर दौड़ा लिया था. मामले में छात्रा के पिता ने को टोलकर्मी राजन यादव निवासी चिरई थाना औद्योगिक क्षेत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने आरोपित टोलकर्मी को गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी यमुनानगर ने वीडियों जारी करके टोलकर्मी की गिरफ्तारी की पुष्टी की है.
छात्रा पर हमला करने में दो लड़कों से पूछताछ
अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा को थार और बाइक से आए असलहाधारी लड़कों ने अगवा करने का प्रयास किया था. विरोध पर आरोपियों ने रॉड से हमला कर छात्रा को लहूलुहान कर दिया था. सिविल लाइंस पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है. वहीं, फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस इस मामले में फुटेज और आरोपियों के कॉल डिटेल रिकार्ड को खंगाल रही है
पत्नी पर रैकेट चलाने का आरोप लगाया
एक शख्स ने अपनी पत्नी के खिलाफ सेक्स रैकेट चलाने की तहरीर दी है. एक वायरल वीडियो का हवाला देते हुए पति ने यह आरोप लगाया है. वहीं, थाना प्रभारी कोरांव नितेंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर उसे मजिस्ट्रेट के सामने कलम बंद बयान के लिए ले जाया गया था, लेकिन 164 का बयान नहीं हो पाया. अगले दिन फिर प्रयास किया जाएगा. पत्नी के आरोपों से बचने और दबाव बनाने के लिए तहरीर दी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क