Samachar Nama
×

Allahabad दो दिन में मांगा ई-बसों के संचालन का प्लान

Faizabad प्राण प्रतिष्ठा से पहले शुरू होगा ई-सिटी बसों का संचालन

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से अक्टूबर से 24 इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाना है. इन बसों के संचालन के लिए राजापुर स्थित प्रयाग डिपो में चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा. इसका निरीक्षण करने के लिए  लखनऊ से अधकारियों की टीम आई. टीम ने दो दिनों के भीतर कार्यदायी संस्था से पूरा प्लान बनाने को कहा है.

निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक प्रशासन राम सिंह वर्मा, तकनीकी सलाहकार राज नारायण वर्मा व अधिशाषी अभियंता डीके शाक्या  प्रयागराज आए. उनके साथ स्टेशन बनाने वाली कंपनी स्विच मोबिलिटी के अधिकारी भी रहे. अधिकारियों ने चार्जिंग स्टेशन के लिए प्वाइंट कहां-कहां लगाना है व संचालन में कोई तकनीकी असुविधा ना हो. इन विषयों पर चर्चा की गई. मुख्य प्रधान प्रबंधक प्रशासन ने लखनऊ, वाराणसी, चित्रकूट जैसे स्थलों की ओर जाने वाली लंबी दूरी की इलेक्ट्रिक बसों का व्यवस्थित और बेहतरीन तरीके से संचालन कराने के लिए कंपनी के अधिकारियों से दो दिनों के भीतर पूरा प्लान बनाने को कहा है. उसके बाद लखनऊ मुख्यालय में निगम के एमडी से इस विषय पर चर्चा की जाएगी. अधिकारियों की मानें तो चार दिनों में यह निर्णय ले लिया जाएगा कि किस दिन से कंपनी चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम शुरू करेगी. निरीक्षण में एसएम रविन्द्र सिंह, एआरएम लीडर रोड डिपो आरएस वर्मा, प्रयाग डिपो के एआरएम सुरेन्द्र नाथ पांडेय आदि अधिकारी मौजूद रहे.

 

पाइप टूटा, घरों में घुसा गंदा पानी

अलोपीबाग में निर्माणाधीन फ्लाईओवर से सीवर लाइन टूट जाने के कारण दर्जनों घरों में सीवर का पानी घुस गया. गंदा पानी घुसने के कारण लोग परेशान हो गए हैं. पूरा दिन लोग इसकी शिकायत करते रहे, लेकिन सुनवाई नहीं हुई.

क्षतिग्रस्त हुई सीवर लाइन के कारण मटियारा रोड अलोपीबाग, बाकरगंज, पूरा पड़ाइन सहित कई मोहल्लों में इस वक्त सप्लाई से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है. परेशान स्थानीय लोगों ने  जिलाधिकारी से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया. इस दौरान श्रीश चंद्र दुबे, रितेश कुमार हरी शंकर दुबे, अशोक दुबे, दीपू सोनाकर आदि मौजूद रहे. उधर, शिवकुटी इलाके में शशि रानी स्कूल के पास सीवर लाइन का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है.

 

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags