Samachar Nama
×

Allahabad पेयजल को लेकर मेयर से मांगा जवाब

Hisar पेयजल संकट के खिलाफ सड़क पर उतरे, डबुआ कॉलोनी के लोगों ने चौक पर जाम लगाया, निगम अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  महानगर में पेयजल समस्या भयावह रूप धारण करती जा रही है, भूगर्भ जल के गिरते स्तर के कारण नगरनिगम को भी पेय जल आपूर्ति के लिए अधिक संसाधन जुटाने पड़ रहे हैं. पेयजल समस्या को लेकर आहुति संगठन व बजरंग बल की एक संयुक्त पत्रकार वार्ता की. उन्होंने पेयजल संकट पर मेयर से जवाबदेही मांगी.

आहुति संस्था के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने महापौर समझ लें जनता ने आपको अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए चुना है. आपको अपना दायित्व निभाना ही पड़ेगा. आपको जवाब देना पड़ेगा. कृपया अलीगढ़ की जनता को आंदोलन के लिए विवश ना करें. उन्होंने आगे कहा कि अब विचार करना होगा कि अलीगढ़ महानगर में बढ़ती पेयजल समस्या का निराकरण आखिर क्या है? क्या ट्यूबैल, मिनी ट्यूबैल, समरसेबिल लगाना इस समस्या का हल है. उन्होंने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि अलीगढ़ महानगर में पेयजल की समस्या के लिए अब तक के सभी महापौर, सभासद और नगरनिगम के अधिकारी जिम्मेदार हैं. बजरंगबल के संयोजक गौरव शर्मा ने कहा कि आपको जानकर हैरानी होगी कि पेयजल जैसी इतनी आधारभूत आवश्यकता का सुचारू संचालन हेतु नगर निगम में पर्याप्त कर्मचारी भी नहीं है, ट्यूबैल चलाने वाले भी. पानी की टंकियों की जर्जर स्थिति है, कोई देखता नहीं है झांक कर वहां. इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह सहित आहुति के रवि राठी, डा मधु आंधीवाल, रविन्द्र राष्ट्रीय आदि मौजूद रहे.

ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ

हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में ग्रीष्मकालीन शिविर का  शुभारंभ हुआ. विद्यालय निर्देशिका डॉ. शीतल नंदन ने बताया कि इस शिविर में शिक्षा के साथ बच्चों को विभिन्न एक्टिवी की शिक्षा दी जाती है. जिससे बच्चे का मानसिक और शारीरिक विकास होता है. इसमें बच्चों ने तैराकी के साथ नृत्य का आनंद लेते हुए ध्यान और योगा के साथ स्वस्थ रहने के बारे में जाना. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मुनिश कुमार श्रीवास्तव और जूनियर विंग की प्रधानाचार्या जयमला के साथ सभी शिक्षकगण मौजूद रहे.

 

 

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story