Samachar Nama
×

Allahabad प्रो. राकेश सिंह फिर बने चीफ प्रॉक्टर

Ranchi श्रम विभाग ने 2500 पदों पर की नियुक्ति की तैयारी

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के प्रो. राकेश सिंह फिर से चीफ प्रॉक्टर बना दिए गए हैं. इस बाबत  रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ल ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बीते फरवरी 24 में प्रॉक्टर आफिस में एमए छात्र की पिटाई किए जाने के आरोप में छात्रों ने जमकर प्रदर्शन और हंगामा किया था. इविवि प्रशासन ने 13 फरवरी को भौतिक विज्ञान के प्रो. केएन उत्तम को चीफ प्रॉक्टर का जिम्मा सौंप दिया था.

सर्वाधिक दूध उत्पादन में चार लोग सम्मानित

सर्वाधिक दूध उपार्जित करने के लिए पराग दूध उत्पादक समिति की ओर से प्रयागराज परिक्षेत्र के अधीन संचालित समितियों के चार सदस्यों को  को लखनऊ में पशुधन और दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सैनी ने गोकुल पुरस्कार से सम्मानित किया. सम्मनित होने वालों में प्रयागराज से इन्द्रपाल, कौशाम्बी से मोहनलाल, प्रतापगढ़ से ब्रजेश सिंह और फतेहपुर से रामशंकर रहे. यह जानकारी पराग के महाप्रबंधक डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने दी.

खाली जमीन पर पौधरोपण करना जरूरी उमाशंकर

मानव सेवा समिति की ओर से  बहादुरपुर ब्लॉक के बरईपुर गांव में विभिन्न किस्म के सैंकड़ों पौधे रोपे गए. जिसमें आम, आंवला, सुलेखा, अशोक, शरीफा, नींबू, पपीता, केला आदि के पौधे लगाए गए. समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने कहा पर्यावरण संरक्षण के लिए खाली पड़ी जमीनों पर पौधरोपण करना नितांत आवश्यक है. त्रिभुवन नाथ तिवारी, लक्ष्मी नारायण मिश्र, प्रभात कुमार पांडेय, शिवशंकर तिवारी, अशोक मौजूद रहे.

 

 

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags