Samachar Nama
×

Allahabad बदमाशों को चिह्नित कर रही पुलिस

Aligarh  लोधा में पुलिस कर्मियों से हाथापाई, पुलिसकर्मियों से हाथापाई में दो कांस्टेबल (भाइयों) पर मुकदमा 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  सासनीगेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णा टोला में सर्राफ कारोबारी के घर में घुसे बदमाशों की तलाश में  पुलिस ने दुकान व घर में काम करने वाले नौकरों से पूछताछ की. सीसीटीवी खंगाले, लेकिन स्कूटी व बाइक पर नंबर नहीं था. वहीं, पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.

मोहल्ला कृष्णा टोला निवासी राकेश वर्मा की फूल चौराहे पर सर्राफ की दुकान है.  की पहर उनके घर पर  बदमाश आ धमके. बदमाशों ने दरवाजा खटखटाया और राकेश की पत्नी राधा के आने पर बोले कि एसी ठीक करने आए हैं. तभी जबरन अंदर घुस गए थे. तमंचा तानकर घर में टंगी टावल से राधा का गला दबाने लगे. जैसे तैसे राधा ने खुद को बचाते हुए शोर मचाया. इसे देख रसोई में मौजूद शिवानी घर के बाहर वाले कमरे की तरफ आईं. उसने शोर मचाया, जिसके बाद बदमाश भाग छूटे. बदमाशों ने सिर पर कैप,चेहरे पर मास्क और चश्मा पहन रखा था. बाइक और स्कूटी पर भी नंबर नहीं था. फुटेज से स्पष्ट हो गया है कि बदमाश मडराक की ओर भागे थे. पुलिस वारदात में किसी करीबी के होने का अंदेशा जता रही है.  पुलिस ने नौकरों से भी पूछताछ की,लेकिन कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लग सका.

 

सख्ती फर्जी शिक्षक को अंतिम नोटिस

विकास खंड खैर के प्राथमिक विद्यालय नगला केशी में पकड़े गए फर्जी शिक्षक को बीएसए ने  और मौका दिया है. अंतिम नोटिस थमाते हुए 10  को संतोष जनक जवाब न देने पर बर्खास्तगी की कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. 26 सितंबर को नगलाकेशी प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक की शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी से की गई थी. जिसमें कहा गया था कि प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक दशरथ कुमार सारस्वत का असली नाम दिनेश कुमार उर्फ बंटा पुत्र बनवारी लाल निवासी ग्राम सूजापुर लोधा है. वह दशरथ सारस्वत के नाम पर फर्जी नौकरी कर रहे हैं. बीएसए ने बीर्दओ गभाना, इगलास, खैर व चंडौस की जांच कमेटी गठित कर रिपोर्ट मांगी थी. समिति ने नौ दिसंबर 2023 को जांच रिपोर्ट सौंप दी.  फरवरी को दिए गए स्पष्टीकरण विभागीय अधिकारियों की टीम ने परीक्षण किया तो संतोषजनक नहीं मिला. ऐसे में बीएसए राकेश कुमार सिंह ने 10  को अपना पक्ष साक्ष्य समेत प्रस्तुत करने का अंतिम नोटिस थमाया है.

 

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story