Samachar Nama
×

Allahabad उद्घाटन मुकाबला स्पोर्ट्स कॉलेज के नाम

उद्घाटन

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने अमलेंदु घोष स्मृति राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला जीत लिया. इस मैच में स्पोर्ट्स हॉस्टल अयोध्या को 0-2 की शिकस्त मिली. इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिता ब्वॉयज हाईस्कूल मैदान पर शुरू हुई.

स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ की ओर से पहला गोल पहले ही मिनट में मोहम्मद फारूख ने मारा. दूसरा गोल अभिषेक सिंह ने मैच के 46वें मिनट में किया. मैन ऑफ द मैच फारूख को चुना गया. पूर्व अपर महाधिवक्ता विनोद कांत श्रीवास्तव मैच के मुख्य अतिथि और एनटीपीसी के महाप्रबंधक अमित रौतेला विशिष्ट अतिथि रहे. आयोजन सचिव विप्लब घोष ने अतिथियों का स्वागत, सहायक प्रशिक्षक अम्बर जायसवाल और सुरेंद्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन और डॉ. रामेंदु रॉय ने प्रतियोगिता का संचालन किया. शशि मोहन मिश्र, अजय यादव, योगेश कुमार व जितेन्द्र कुमार ने मैच में निर्णायक का दायित्व निभाया. जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष नारायणजी गोपाल, सचिव मकबूल अहमद, अनिल दास, जगमोहन गुप्ता, प्रेमनाथ, अजय शंकर पांडेय आदि मौजूद रहे.

आरीशा, जियान, अदयान की खिताबी जीत

आरीशा उपाध्याय, अदयान हुसैन जैदी और जियान खान ने अमरनाथ भार्गव मेमोरियल टेनिस प्रतियोगिता में मिनी वर्ग में खिताबी जीत दर्ज की. अंडर-10 बालिका वर्ग के फाइनल में आरीशा उपाध्याय ने गौरी सिंह को 6-4, अंडर-08 बालक वर्ग में अदयान हुसैन जैदी ने सर्वज्ञ यादव को 7-5 और अंडर-10 बालक वर्ग में जियान खान ने कार्तिकेय यादव को 6-2 से हराया. अंडर-12 बालक वर्ग में आयुष्मान पाठक ने विराज को 6-1 और आदित्य मौर्य ने सिद्धार्थ गुप्ता को 7-5, अंडर-14 वर्ग में किंजल श्रीवास्तव ने वैभव सरोज को 6-1 और रिशांत जायसवाल ने श्रेयांश गुप्ता को 6-3 तथा अंडर-16 वर्ग में वैभव सरोज ने श्रेयांश मुखर्जी को 6-2 और हर्ष सिंह ने रिशांत जायसवाल को 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

 

 

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story