Samachar Nama
×

Allahabad महाकुम्भ में स्वच्छ एवं पर्याप्त गंगाजल की मांग

शुद्ध और पवित्र हो जाती है गंगा इस कारण गंगाजल शुद्ध और पवित्र हो जाता है और सालों तक खराब नहीं होता।

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  प्रयागराज में 2025 में आयोजित होने वाले महाकुम्भ में श्रद्धालुओं और संतों को स्वच्छ एवं पर्याप्त गंगाजल उपलब्ध की मांग में जनहित याचिका दाखिल की गई है. याचिका में कहा गया है कि प्रदेश शासन व प्रशासन ने देश एवं विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं एवं संतों को स्वच्छ एवं पर्याप्त गंगाजल उपलब्ध कराने पर अब तक कोई विचार नहीं किया है.

अधिवक्ता विजय चंद्र श्रीवास्तव के अनुसार एडवोकेट सुनीता शर्मा, वरिष्ठ समाज सेवी योगेंद्र कुमार पांडेय एवं पूर्व पार्षद कमलेश सिंह की इस जनहित याचिका में देश विदेश से श्रद्धालु, गंगा भक्त व संत प्रयागराज आते हैं. शासन व प्रशासन की तैयारी भी जोरों से चल रही है और सरकार की ओर से काफी बजट भी स्वीकृत हुआ है लेकिन शासन प्रशासन ने अब तक इस संबंध में कोई भी निर्णय नहीं लिया है कि महाकुम्भ के अवसर पर श्रद्धालुओं, संतों एवं गंगा भक्तों को कैसे पर्याप्त व स्वच्छ गंगा जल उपलब्ध कराएगी, इस पर कोई विचार मंथन भी नहीं किया गया है.

एडवोकेट विजय चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि महाकुम्भ में स्नान व पूजन के लिए पर्याप्त एवं स्वच्छ गंगाजल तभी संभव हो सकेगा जब उनकी व सुनीता शर्मा की पुरानी जनहित याचिका में कानपुर की ट्रेनरी का पानी रोकने, गंगा में लगातार प्रतिदिन 4000 क्यूसेक पानी छोड़ने और गंगा एवं यमुना में गिरने वाले गंदे नाले बंद करने तथा गंगा किनारे उच्चतम बाढ़ बिन्दु से 500 मीटर निर्माण पर रोक, एसटीपी के सुचारू संचालन के आदेश का पालन पूर्णत नहीं कराया जाएगा. याचिका में प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव, प्रयागराज के कमिश्नर व डीएम, मेला प्राधिकारण, प्रयागराज विकास प्राधिकारण और नगर निगम को पक्षकार बनाया गया है ताकि महाकुम्भ में स्वच्छ एवं पर्याप्त गंगा जल उपलब्ध कराने में इन विभागों की जिम्मदारी सुनिश्चित की जा सके.

 

 

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags