Samachar Nama
×

Allahabad खेलगांव रॉकर्स और दि 369 बॉलर्स को खिताब

एशियाई खेल (बास्केटबाल) : भारतीय महिला टीम की लगातार तीसरी हार

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  खेलगांव रॉकर्स और दि 369 बॉलर्स ने एअर्थ-स्पोर्ट्स फ्रेम प्रयागराज बास्केटबाल लीग में क्रमश बालक एवं बालिका वर्ग का खिताब जीता. सुलेम सराय स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल कोर्ट पर बालक वर्ग के फाइनल में खेलगांव रॉकर्स ने दि घोस्ट वेनम को 19- से हराया. विजेता टीम के सत्यम व सुंदरम ने सात-सात, दिव्यांशु ने पांच और पराजित टीम के अनमोल ने आठ व कुणाल ने चार अंक बनाए. बालिका वर्ग के फाइनल में दि 369 बॉलर्स ने हूपर्स पर 17-8 से विजय पाई. विजेता टीम की विधि यादव ने , अधीक्षा जैन ने चार, यति मिश्र ने एक और पराजित टीम की निशि ने चार, सुरभि व मुस्कान ने दो-दो अंक बनाए. जिला बास्केटबाल संघ के सचिव शील ओझा और संस्कार इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य अमृता अग्रवाल ने पुरस्कार बांटे. सुंदरम और विधि यादव को ‘मोस्ट वैल्यूएबल’ का पुरस्कार मिला.

सब जूनियर बास्केटबाल टीम का चयन कल

28वीं राज्यस्तरीय सब जूनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता एक से सात जून तक मेरठ में होगी. इसके लिए प्रयागराज की बालक और बालिका टीम का चयन   को चार बजे बिशप जॉनसन स्कूल में होगा. इच्छुक खिलाड़ियों, जिनकी जन्मतिथि एक जनवरी  या उसके बाद हो, को जन्मतिथि प्रमाणपत्र के साथ बिनोद कुमार से संपर्क करने को कहा गया है.

 

 

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story