Samachar Nama
×

Allahabad पीड़िता के परिवार को दिया 1.20 लाख का चेक

Indian Rupee Declined 9 Paise To 65.10 Against Dollar

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने  कीडगंज में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की तरफ से एक लाख 20 हजार रुपये का चेक चाट व्यापारी विशाल गुप्ता की माता राधा देवी को दिया. उनके पुत्र विशाल गुप्ता की 30 दिसंबर 2021 को अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. पूर्व महापौर ने पीड़ित परिवार का हाल चाल जाना. मंत्री नन्दी कई परिवारों को हर महीने 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दे रहे हैं.

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

त्रिवेणीपुरम के पास  रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव मिला. उधर से गुजर रहे लोगों की नजर युवक के शव पर पड़ी तो सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कराने की कोशिश की पर कोई उसे पहचान नहीं सका. पुलिस ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. उसके शरीर पर चेकदार शर्त और काली पेंट थी.

अद नेता को मिली जान से मारने की धमकी

अपना दल एस नेता नासिरपुर सिलना निवासी शमशाद को एक दबंग ने जान से मारने की धमकी दी है. इतना ही नहीं आरोपी ने पिस्टल दिखाकर मोहल्ला छोड़कर भाग जाने की धमकी दी. तहरीर पर करेली पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है. शमशाद अपना दल (एस)के मौजूदा में प्रदेश सचिव हैं.

ट्रक में मिले 14 मवेशी, तीन तस्कर गिरफ्तार

कीडगंज थाने की पुलिस ने  रात यमुना पुल पर क्रॉसिंग के समीप तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया. वहीं ट्रक में लदी 14 भैंसें भी बरामद की. मवेशियों को प्रयागराज से लादकर उन्नाव वधशाला ले जाया जा रहा था. आरोपियों में ट्रक चालक मोहम्मद खुर्शीद निवासी रीवा, संजय निवासी बांदा और मोहम्मद अदनान निवासी खौरी थाना खीरी शामिल है.

 

 

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story