Samachar Nama
×

Allahabad सुविधा किसानों के घर पहुंचेगा गेहूं क्रय केंद्र

Indore दागदार गेहूं भी खरीदे समितियां, केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को दिया आदेश

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  किसान को गेहूं लेकर जगह-जगह क्रय केंद्रों पर दौड़ने की जरुरत नहीं है. अब उनके घर तक क्रय केंद्र पहुंचेगा. दरअसल, सरकार द्वारा तय किया गया गेहूं खरीद का लक्ष्य किसानों की उदासीनता के चलते शिथिल पड़ा हुआ है. इसके चलते अब मोबाइल पर्चेज के माध्यम से गेहूं खरीद की जाएगी. जिला खाद विपणन विभाग की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.

मंत्रालय की तरफ से इस बार गेहूं खरीद का लक्ष्य 1 लाख 69 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य दिया गया था. विभाग ने इसके लिए किसानों से आग्रह भी किया. मगर, किसानों ने सरारी क्रय केंद्रों में रुचि न दिखाते हुए सीधे आढ़त में गेहूं निकालना शुरु कर दिया. इससे गेहूं खरीद का सरकारी लक्ष्य प्रभावित हो गया. विभाग अब तक महज 10 प्रतिशत की लक्ष्य की प्राप्ति कर सका. गेहूं खरीद को बढ़ाने के लिए मोबाइल पर्चेज किया जाएगा. जिला खाद विपणन विभाग की गाड़ी गांव-गांव जाकर किसानों के गेहूं की फसल का क्रय करेगी. जिस भी गांव में 100 से 150 कुंतल गेहूं उपलब्ध होगा वहीं पर विभाग की गाड़ी भेजी जाएगी. किसान को इसमें भाड़ा व तुलाई भी नहीं देनी होगी. अन्य खर्चे खत्म होने से किसान को फायदा होगा. साथ ही किसान को एमएसपी के साथ अन्य खर्चे मिलाकर भुगतान किया जाएगा. जो किसान भुगतान को लेकर परेशान रहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है कि 48 घंटे के अंदर गेहूं खरीद का पूरा भुगतान किया जाएगा. डिप्टी आरएमओ राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि जिले में 90 समिति और 106 क्रय केंद्र हैं. गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 है. किसान से गेहूं खरीद के बाद उसे 20 प्रतिशत लैबर का खर्चा मिलाकर 2295 रुपये के हिसाब से भुगतान किया जाएगा.

 

 

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story