Samachar Nama
×

Allahabad हरदुआगंज में बिजली का तार टूटने से फसल जली

अगर गर्मी से फसल में लग जाये आग तो ये सरकारी योजना से कर सकते हैं नुकसान की भरपाई 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  थाना क्षेत्र के गांव कलाई में एक किसान के खेत में विद्युत तार टूटने से गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. ग्रामीणों ने बड़े प्रयास से आग पर काबू पाया, अन्यथा नुकसान अधिक हो सकता था. सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी गई थी.

किसान गंगदेव शर्मा पुत्र श्रीदेव शर्मा निवासी गांव कलाई ने बताया कि खेत में गेंहूं की पकी फसल खड़ी है. कटाई का काम जोरों पर चल रहा था.  दोपहर में खेतों से गुजर रही जर्जर विद्युत लाइन का तार टूट कर खेत में गिर गया जिससे कटाई कर रहे  मजदूर बाल बाल बच गये. खेत गांव के नजदीक होने के कारण ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये और आग बुझाने में जुट गये, उधर सूचना पर अग्नि शमन विभाग की गाड़ी पहुंच गई थी. लेकिन ग्रामीणों ने अथक प्रयास से आग पर काबू पाया था. आग से लगभग  बीघे गेंहूं की फसल जलकर राख हो गई. पीड़ित किसान ने बताया कि विद्युत लाईन लगभग साठ साल पुरानी है. तार जर्जर हो गये हैं जिसकी शिकायत विद्युत विभाग में कई बार कर चुके हैं, लेकिन विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया और फसल हादसे की शिकार हो गई. गेंहूं की फसल जल कर नष्ट होने से पूरा परिवार सदमे में है.

हरदुआगंज में गांजा समेत एक गिरफ्तार

हरदुआगंज पुलिस ने चैकिंग के दौरान अवैध गांजे समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

थानाध्यक्ष रवि चंद्रवाल, उ.नि. उमेश चंद्र शर्मा, है.कां. जयवीर सिंह, भारत भूषण व हेप सिंह आदि क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे. यात्री प्रतीक्षालय भोजपुर गेट छर्रा पनैठी मार्ग से एक व्यक्ति जिसका नाम रामगोपाल पुत्र रामवीर सिंह निवासी भोजपुर उम्र ६२ वर्ष को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया. अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की वजह से चेकिंग बढ़ा दी गई है. शरारती तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है.

 

 

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story