Samachar Nama
×

Allahabad आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैंट का विजयी आगाज

खो-खो

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   भानु प्रताप स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में खो-खो का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर  लवकुश विद्यालय हिम्मतगंज में शुरू हुआ. इसका उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक नंदू कुशवाहा, पार्षद दिग्विजय कुशवाहा एवं विनीत राय ने किया. एकेडमी के संचालक अरुण प्रताप सिंह ने आगंतुकों का स्वागत किया. राधे श्याम मौर्य, रंजीत चौरसिया, अंकित कनौजिया, आनंद सोनकर, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, विकास सेन, विकास यादव आदि मौजूद रहे.

मेजबान आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैंट ने सेंट्रल कमांड इंटर क्लस्टर बास्केटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जीत लिया. इस मैच में उसने एपीएस वाराणसी को 41-22 अंकों से हराया.  प्रतियोगिता का उद्घाटन कर्नल डीएस तियोतिया ने किया.

स्कूल की प्रधानाचार्य नीना शंकर ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्द्धन किया. पांच तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में क्लस्टर  की कुल चार टीमें, एपीएस न्यू कैंट प्रयागराज, एपीएस वाराणसी, एपीएस एसपी मार्ग लखनऊ एवं एपीएस नेहरू रोड लखनऊ भाग ले रही हैं. पांच को क्वार्टर फाइनल में क्लस्टर  की विजेता टीम का मुकाबला क्लस्टर चार के विजेता से होगा.

इंटर स्कूल शतरंज में प्रवेश नौ तक इंटर स्कूल शतरंज चैंपियनशिप 11 से संस्कार फाउंडेशन पब्लिक स्कूल दारागंज में होगी. इसमें अंडर-07 से लेकर अंडर-19 आयुवर्ग तक के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे. इच्छुक खिलाड़ी नौ तक आयोजन सचिव रवि तिवारी (9335113219) से संपर्क कर सकते हैं.

 

 

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story