Allahabad बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को खदेड़ा, पुलिस की मौजूदगी में बदला गया केबल
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क डीडीपुरम क्षेत्र में केबल कटकर बिजली चोरी की जा रही थी. इस मामले की जानकारी पर पहुंची विद्युत निगम की टीम बिजली चोरी का वीडियो बनाने लगी. यह देख आरोपी के परिजन उग्र हो गए. दोस्तों की मदद से टीम को खदेड़ने लगे. विद्युत निगम की टीम ने डायल 112 पर फोन करने के साथ एसडीओ समेत अन्य को बताया. पुलिस की मौजूदगी में टीम ने कट लगी बिजली केबल को बदलवाया.
डीडीपुरम विद्युत उपकेंद्र का स्टाफ बिजली चोरी रोकने को चेकिंग अभियान चला रहा था. इसी बीच डीडीपुरम में ही एक मकान में मीटर से पहले इनकमिंग केबल में कट लगाकर बिजली चोरी होते देख टीम के सदस्य घर में वीडियो बनाने लगे. आरोप है कि इसी बीच मकान मालिक ने कुछ लोगों के साथ मिलकर एक कर्मचारी को पीटकर पूरी टीम को खदेड़ दिया. वहां से भागे कर्मियों ने एसडीओ पारस रस्तोगी को जानकारी देने के साथ ही डायल 112 पर भी फोन किया. पुलिस के साथ एसडीओ भी घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस व बिजली निगम के अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही उपभोक्ता ने कटिया हटा ली थी.
पुलिस की मौजूदगी में बदला गया केबल
विद्युत निगम की टीम ने पुलिस व एसडीओ की मौजूदगी में ही कट लगी केबल को बदलवाया. इसी प्रकार शाहदाना उपकेंद्र की टीम भी बिजली का बिल बकाया होने पर विद्युत कनेक्शन काट रही थी. इसी बीच टीम की किसी से झड़प हो गई. यहां भी टीम ने पुलिस को डायल 112 पर सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यहां मामला शांत कराया.
इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क