Samachar Nama
×

Allahabad रोडवेज बस से कुचलकर आगरा की महिला की मौत

थाना क्षेत्र के चंडी-नूरसराय मार्ग पर रात वाहन से कुचलकर दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी.

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  मडराक थाना क्षेत्र के अलीगढ़-दिल्ली हाइवे पर  की रात रोडवेज बस से कुचलकर आगरा की महिला की मौत हो गई. वह गंगा स्नान कर घर लौट रही थी. हादसे के बाद आरोपी चालक बस छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है.

आगरा के गांव रसूलपुर निवासी पांचोदेवी (50) पत्नी करन परिवार में छह बच्चे हैं.  वह परिवार संग लोडर वाहन से गंगा स्नान करने आई थीं. यहां से रात हो परिजन वापस लौट रहे थे. अलीगढ़-दिल्ली हाइवे पर परिजन एक ढाबा पर रुक गए. पांचोदेवी सड़क पार कर लघुशंका के लिए जा रही थीं. इसी बीच पीछे से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. वह बस के अलगे पहिए के नीचे आ गईं. हादसे में पांचोदेवी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा देख राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई. मौका मिलते ही आरोपी चालक बस छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया. शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि रोडवेज बस की चपेट में आकर महिला की मौत हुई थी. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव लुटसान निवासी युवक की  की देररात को ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. युवक पास के गांव से मजदूरी करके अपने घर लौट रहा था.

सासनी क्षेत्र के गांव लुटसान निवासी 20 वर्षीय कन्हैया पुत्र मलखान सिंह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था.  वह पास के गांव में मजदूरी करके देरशाम को अपने घर लौट रहा था. इसी बीच वह रेलवे ट्रेक पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ लग गई. वहीं युवक की मौत की जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो उनके होश उड़ गए. गांव व परिवार के लोग भी काफी संख्या में घटना स्थल पर पहुंच गए. यहां पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा. जहां पर परिवार के लोगों की भीड़ लग गई.

 

 

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story