
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क बीएचएस के छात्रों की फेयरवेल पार्टी में रात हुए विवाद के बाद कटरा में जमकर तोड़फोड़ हुई. गाड़ियों में तोड़फोड़ और बमबाजी के बाद हुई मारपीट में कई छात्र घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से छानबीन की और घायलों का मेडिकल कराया. देर रात तक दोनों पक्षों में समझौता की बात चलती रही. पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है.
बताया जा रहा है कि ब्वॉयज हाईस्कूल के छात्रों ने सिविल लाइंस स्थित एक होटल में फेयरवेल पार्टी की थी. पार्टी के दौरान कटरा के रहने वाले तौकीर को उत्कृष्ट अवार्ड मिला था. इसे लेकर छात्रों का एक गुट विवाद कर रहा था. होटल में कार्यक्रम के दौरान ही झड़प हुई थी लेकिन किसी तरह मामला शांत हो गया. जैसे ही तौकीर कटरा स्थित अपने घर पर पहुंचा तभी छात्रों के दूसरे गुट ने अराजकतत्वों के साथ मिलकर हमला कर दिया. उसके घर के बाहर खड़ी लग्जरी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. मारपीट और हमले में तौकीर, विनय यादव, अयान सहित कई छात्र घायल हो गए. इस बीच घरवालों ने पुलिस को बमबाजी की सूचना दे दी. कर्नलगंज पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की, लेकिन वहां पर बम के अवशेष नहीं मिले. पुलिस घायलों को थाने ले गई. वहीं पर दूसरा गुट से जुड़े लोग भी पहुंच गए. कर्नलगंज इंस्पेक्टर राममोहन राय ने बताया कि घायलों ने अभी तक मुकदमा के लिए तहरीर नहीं दी है. शिकायत मिली तो एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.
इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क