Samachar Nama
×

Allahbad एक दर्जन से अधिक परिवार घरों में हुए कैद
 

Allahbad एक दर्जन से अधिक परिवार घरों में हुए कैद


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   मलाकराज में रेलवे लाइन किनारे एक दर्जन परिवार फिर घरों में कैद हो गए हैं. बुधवार दोपहर हुई बारिश के बाद मोहल्ले के नाले का पानी ओवरफ्लो होकर पहले मार्ग पर भरा. रात में ढाई घंटे हुई बारिश से नाला दोबारा उफनाया तो पानी आसपास के घरों में घुस गया. बारिश रुकने के 24 घंटे बाद भी मोहल्ले की सड़क नाले के पानी में डूबी थी. आवागमन बंद था.

घरों में पानी घुसने से मोहल्ले में रातभर्र अफरातफरी मची रही. लोगों ने रात जागकर गुजारी. सुबह 10 बजे तक घरों से नाले का पानी निकल गया, लेकिन मार्ग शाम तक लबालब रहा. जलभराव से परेशान परिवार नगर निगम से मदद का इंतजार करते रहे. पीड़ित परिवारों ने  नगर निगम में संपर्क भी किया, लेकिन शाम तक पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं हो सकी.
यहीं के रहने वाले सदाशिव ने बताया कि बारिश के मौसम में जलभराव मोहल्ले के लिए बहुत बड़ी समस्या है. सदाशिव के मुताबिक जुलाई में तेज बारिश के बाद तीन दिन तक पानी भरा रहा. तब घरों में नाले का पानी भरने से आधा दर्जन परिवारों ने दूसरे के घरों में शरण ली थी. जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी से गुहार लगाई. मुर्ख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की लेकिन समस्या जस की तस है.


इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क
 

Share this story