उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क टप्पल के ग्राम नगरिया गौरेला के शहीद कमांडो सचिन लौर की स्मृति में लगे द्वार को लेकर एक बार फिर से राजनीति गहरा गई है. गेट पर लिखे गए नाम को लेकर उठी आपत्ति के बाद जांबांज पूर्व सैनिक सेवा समिति ने भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ पीएमओ में शिकायत भेजी है.
23 नवंबर 2023 को ग्राम नगरिया गौरेला के रहने वाले कमांडो सचिन लौर शहीद हुए थे. भाजपा एमएलसी चौ. ऋषिपाल सिंह ने विधायक निधि से शहीद की स्मृति में द्वार बनवाया. 15 को गेट का लोकार्पण किया गया. गेट पर एमएलसी के नाम के साथ जिलाध्यक्ष भाजपा भी लिखा गया. समिति का आरोप है कि इस बात को लेकर अब राजनीति की जा रही है जो कि गलत है. इस मामले में मौजूदा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए. उधर जिलाध्यक्ष ने शहीद के गांव में सड़क बनवाए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है.
उत्कृष्ट कार्य पर 87 जवान हुए सम्मानित
के अवसर पर सिविल डिफेंस, नागरिक सुरक्षा कोर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को सम्मानित किया गया. डीएम विशाख जी समेत अन्य अधिकारियों ने जवानों को प्रशस्तिपत्र दिए. प्रशस्तिपत्र पाने वालों में प्रभारी निरीक्षक चंद्रपाल सिंह, उप प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह, सैक्टर वार्डन ऋषिपाल सिंह, नीतेश कुमार, रामेश्वर, कल्पना, पूनम, प्रमोद कुमार, विनीत कुमार, दीपक वार्ष्णेय, नीतू, रीना शर्मा, हेमंत कुमार, ग्रह अग्निमशमन अमन चौधरी, अभिषेक कुमार सिंह, यश कुमार, प्राथमिक चिकित्सा लता भारती, दिव्या समेत 87 लोगों को सम्मानित किया गया. डीएम समेत अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट, शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, एमएलसी मानवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने सिविल डिफेंस/नागरिक सुरक्षा कोर के जवानों को निर्वाचन आयोग का प्रशस्ती पत्र दिया.
अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क