Samachar Nama
×

Aligarh  मंडल के निकायों में सात करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला,एटा, हाथरस, कासगंज नगर पालिका, पंचायतों में सरकारी बजट का हुआ बंदरबांट
 

Jamshedpur भूमि घोटाला मामला: पूर्व डीसी छवि रंजन की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  नियंत्रण एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) की लखनऊ विधानसभा में पेश की गई रिपोर्ट में अलीगढ़ मंडल के विभिन्न निकायों में सात करोड़ से ज्यादा के घोटाले का पर्दाफाश हुआ है.
एटा, हाथरस, कासगंज, अलीगढ़ की नगरपालिका, नगर पंचायतों में सरकारी बजट का बंटरबांट किया गया है. अधिकतर घोटाले सपा शासनकाल में वर्ष 2012 से 2017 के बीच के हैं. करोड़ों के काम विभागीय स्तर पर न कराकर चहेते ठेकेदारों से करा लिए गए. कई कार्यों की न तो अनुमति हुई और कई कार्य तो हुए नहीं पर इनके नाम पर लाखों रुपए का भुगतान जरूर हो गया. हाथरस जिले की सिकंदराराऊ नगर पालिका में कैग रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2017-18 में एक करोड़ 96 लाख से अधिक की आर्थिक क्षति पकड़ी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक विद्युत एवं टेलीफोन विभाग पर पिछला बकाया व अग्रेतर मांग कर वसूली के लिए प्रभावी कार्रवाई न किए जाने के चलते निकायों को यह आर्थिक क्षति पहुंची. कासगंज की नगर पंचायत सिढ़पुरा में वित्तीय वर्ष 2017-18 में 88 लाख से ज्यादा की वित्तीय अनियमिता कैग रिपोर्ट में सामने आई हैं. जिसमें स्वीकृत कार्य से ज्यादा कार्य कराने व अनियमित भुगतान किया गया.

अलीगढ़ की निकायों में कितनी वित्तीय अनियमितताएं
● नगर पालिका अतरौली-2016-17 28.24 लाख
● नगर पंचायत पिलखना-2017-18 13 लाख
● नगर पंचायत विजयगढ़-2015-16 से 2016-17 14 लाख
● नगर पंचायत छर्रा-2010-11 से 2017-18 07 लाख
● नगर पंचायत बेसवां-2016-17
03 लाख
● नगर पंचायत बेसवां-2017-18
06 लाख
● नगर पंचायत जलाली-2017-18 13 लाख
● नगर पंचायत इगलास-2017-18 8.17 लाख
हाथरस की कृषि उत्पादन समिति में अनियमितताएं
निकायों के अलावा कृषि उत्पादन मंडी समिति में भी लाखों की वित्तीय अनियमिताएं सीएजी की रिपोर्ट में उजागर हुई हैं. वित्तीय वर्ष 2017-18 में कृषि उत्पादन मंडी समिति ने 12.41 लाख से रोकड़बही अवेशष कम कर व बैंक में जमा की जाने वाली नकद धनराशि को व्यय के रूप में दर्शाकर दुरुपयोग कर लिया गया. वहीं दुकान व गोदाम के प्रीमियम की बकाया धनराशि जो कि करीब 18.98 लाख बैठती है. इसकी भी वसूली न कर मंडी समिति को आर्थिक क्षति पहुंचाई गई.
एटा, अलीगंज मंडी समिति में भी वित्तीय अनियमिताएं
सीएजी रिपोर्ट के अनुसार कृषि उत्पादन मंडी समिति, अलीगंज व अवागढ़ में करीब 61 लाख रुपए की वित्तीय अनियमिताएं पकड़ी गई हैं. इन दोनों मंडियों ने बैंक की शेष धनराशि का दुरुप्रयोग किया गया. इसके अलावा किराए की दुकानों से प्रीमियम की वसूली न कर आर्थिक क्षति समिति को पहुंचाई गई. यह मामले वर्ष 2015-15 से 2017-18 तक के हैं.
बिना कार्य कराए भुगतान
● सीएजी की रिपोर्ट में इतने बड़े पैमाने पर हुई घपलेबाजी का हुआ है पर्दाफाश
● अधिकतर घोटाले सपा शासनकाल में 2012 से 2017 के बीच हुए हैं
● हाथरस की सिकंदराराऊ नगर पालिका में 1.96 करोड़ की वसूली नहीं की गई
● करोड़ों के काम विभागीय स्तर पर न कराकर चेहते ठेकेदारों से कराए गए
● कई कार्यों की अनुमित नहीं ली गई, कई कार्य हुए नहीं पर लाखों का भुगतान


अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क
 

Share this story