
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क टप्पल थाना क्षेत्र के गांव बुढ़ाका में की रात महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी. आत्महत्या दर्शाने के लिए शव को फंदे पर लटका दिया. वारदात के पीछे घरेलू कलह बताई जा रही है. पुलिस ने महिला व उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी प्रेमी की तलाश की जा रही है.
गांव बुढ़ाका निवासी प्रेमराज उर्फ पुखराज (45) पुत्र नवाब सिंह किसान था. पुलिस के अनुसार 12 साल पहले प्रेमराज ने असम की रूपाली से शादी कर ली थी. परिवार में तीन बच्चे हैं. एक साल पहले प्रेमराज बल्लभगढ़ काम करने चला गया था. इसी बीच पत्नी रूपाली के गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध हो गए. अब प्रेमराज रूपाली को बल्लभगढ़ लेकर जाना चाहता था, मगर वह साथ जाने को तैयार नहीं थी. इसी बात पर अक्सर दंपति के बीच विवाद होता रहता था. की रात रूपाली ने अपने प्रेमी की मदद से प्रेमराज की गला दबाकर हत्या कर ली. आत्महत्या दर्शाने के लिए शव को फंदे पर लटका दिया. की सुबह पत्नी ने पति के फंदे पर लटककर आत्महत्या करने की बात कहकर शोर मचा दिया. शोर शराबा सुनकर ग्रामीण आ गए. शक होने पर परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शक होने पर पत्नी को हिरासत में ले लिया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. भाई की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी रूपाली व उसके साथी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. वारदात के बाद पत्नी ने दुपट्टे को घर के बाहर कूड़े के ढेर में छिपा दिया. महिला की निशानदेही पर पुलिस ने दुपट्टे को बरामद कर लिया है.
पटाखे चलाने के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या
आतिशबाजी चलाने को लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम अतरौली के अंतर्गत गांव स्वालेहपुर में दिया गया. जन्मदिन की पार्टी के दौरान ही नाचते हुए युवक को गोली मार दी गई.
पुलिस के अनुसार कोतवाली के गांव स्वालेहपुर में दीपावली की रात पटाखे चलाने के दौरान लवकुश () पुत्र धर्म सिंह व उसके परिजनों का पास में ही रहने वाले परिवार के ही चाचा-ताऊ के बेटों प्रेम सिंह, राजू, उदयवीर आदि से झगड़ा हो गया था. त्योहार के मौके पर हुए झगड़े को बढ़ने से रोकते हुए स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों को शांत करा दिया था. इसके बाद भी प्रेम सिंह पक्ष में झगड़े को लेकर गुस्सा कम नहीं हो रहा था. की शाम लवकुश के तहेरे भाई अजय कुमार का जन्म दिन था. लवकुश व परिवार के सभी लोग जन्मदिन की खुशियां मना रहे थे. जन्मदिन की पार्टी में प्रेम सिंह व उनके परिजन भी आए हुए थे. खुशी में सभी डीजे पर डांस कर रहे थे. तभी लवकुश को निशाना बनाते हुए उसके सिर में गोली मार दी गई. इससे वह लहुलुहान होकर अचेत गिर गया. गोली की आवाज सुनकर वहां मौजूद बच्चों और मौजूद लोगो में भगदड़ मच गई. अफरा तफरी के बीच घायल को सीएचसी ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. सूचना मिलते ही एसपी देहात पलाश बंसल मय फोर्स के घटना स्थल पहुंच गए. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं.
अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क