Samachar Nama
×

Aligarh  घुड़ियाबाग, स्वर्णजयंती नगर में बिजली ने सताया
 

बिजली


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  भीषण गर्मी में बिजली कटौती मुसीबत बनी हुई. गर्मी चरम पर होने के कारण बिजली घर और ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो रहे हैं. जिसके कारण समस्या विकराल रूप ले रही है. बीती रात को शहर के वीआईपी कालोनियों समेत कई मुहल्लों से लोगों को खूब सताया.
पंखे के नीचे बैठे लोग पसीने से तरबतर रहे. कई इलाकों में पानी की भी समस्या सामने आई. शहर के क्वार्सी बिजली घर का स्वर्णजयंतीनगर वीआईपी कालोनी में शुमार है. यहां का बिजली घर और ट्रांसफार्मर ओवरलोड है. जिसकी जानकारी सभी अधिकारियों को है. मगर उसका समाधान नहीं निकाला जा रहा है. जेई भरत कुमार ने बताया कि ओवरलोडिंग के कारण आए दिन फ्यूज व जंफर उड़ जाते है. कई बार तो इंसूलेटर भी फुंक जाते है. जिसे सही करने में घंटो लग जाता है. ऐसा ही  की रात में हुआ. जंफर उड़ने से कालोनी की बिजली घंटों गुल रही. जिससे समस्या का सामना करना पड़ा. रात में 10 बजे के कारण सारसौल 132 केवी बिजली घर में तकनीकी खराबी आ गई. जिससे आधे शहर की बत्ती गुल हो गई. एलमपुर, सारसौल, गूलर रोड व बाराद्वारी 33 केवी बिजली घर समेत कई बिजली घर की सप्लाई लगभग दो घंटा ठप रही. सप्लाई चालू होने के बाद कनवरीगंज और घुड़ियाबाग इलाकों में फ्यूज उड़ने की मामला सामले आया. घुड़ियाबाग में तो ट्रांसफार्मर के पास आग भी लग गया. जिससे कई केबिल जलकर राख हो गए. इस सही करने में निगम कर्मचारियों के पसीने छूट गए.
डिवीजन ने जारी किया बिजली कटौती का रोस्टर

शासन ने महानगर को 24 घंटे बिजली देने का फरमान जारी किया है. जिसके तहत शहर में निगम कागजों में लगभग साढ़े 23 घंटे बिजली दे रही है. मगर भीषण गर्मी के बीच सासनीगेट डिवीजन के अधिशाषी अभियंता पंकज तिवारी ने बिजली कटौती का रोस्टर जारी किया है. जिसमें उन्होंने सुबह, दोपहर और शाम को आधे-आधे घंटे की बिजली कटौती कर उपभोक्ताओं की शिकायतों का दूर करने का आदेश दिया है. इसमें सुबह नौ बजे से साढ़े नौ बजे तक, दोपहर डेढ़ बजे से दो बजे तक और शाम को सात बजे से साढ़े सात बजे शट डाउन का समय है.
पानी की भी दिक्कत
कांग्रेस नेता आगा युनूस ने कहा कि भीषण आग बरसती गर्मी मे बेतहाशा बिजली कटौती ने अलीगढ़वासियो का जीना हराम कर रखा है. पानी से लेकर तमाम परेशानियां जनता को हो रही है. कटौती बंद नहीं हुई तो बिजली विभाग मुख्यालय का घेराव किया जाएगा.
भीषण गर्मी के कारण बिजली की खपत बढ़ रही है. ऐसे में छोटी-मोटी समस्यां सामने आ रहीं है. जिसका समाधान समय रहते कराया जा रहा है. उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली मुहैया कराने के लिए बिजली निगम पूरी तरह से कटिबद्ध है.
जेपीएन सिंह, अधीक्षण अभियंता, शहर


अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क
 

Share this story