Aligarh फैजान वाले हॉस्टल से निकल रहा तलहा का कनेक्शन, पूछताछ जारी, फरेंदा के डा. फजले के दामाद तलहा अलीगढ़ में कर रहे हैं फैशन डिजाइनिंग कोर्स, एनआईए कर रही मामले की पड़ताल

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क महाराजगंज में एनआईए की टीम द्वारा की गई छापेमारी का कनेक्शन अलीगढ़ से भी जुड़ गया है. जिस डॉक्टर के घर में छापेमारी की गई है, उनके दामाद अलीगढ़ में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करते हैं.
जिस हॉस्टल में वह यहां रह रहे थे, उस हॉस्टल में बीते जुलाई माह में एनआईए ने झारखंड निवासी फैजान को प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस के साथ कथित संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया था. जिसके चलते एक बार फिर से खुफिया एजेंसी हॉस्टल को लेकर अलर्ट हो गई हैं. सूत्रों के अनुसार एनआईए की टीम हॉस्टल के कमरे को खंगाल चुकी है लेकिन स्थानीय अफसर पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं.
अलीगढ़ में रहते हुए देश में आतंकी हमले की प्लानिंग करने वाले एएमयू छात्र 19 वर्षीय फैजान अंसारी उर्फ फैज को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के साथ कथित संबंधों के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार किया था. एनआईए ने दावा किया था कि वह युवाओं को कट्टरपंथ के रास्ते पर ले जा रहा था. वह भारत में आईएसआईएस के कैडर बेस को मजबूत कर रहा था. उसके पास से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई थी. एनआईए की टीमों ने झारखंड और उत्तर प्रदेश में उसके घर और किराए के आवास पर तलाशी के बाद उसे गिरफ्तार किया था. फैजान मूलत झारखंड के लोहरदगा जिले का रहने वाला है. उसने थाना सिविल लाइन क्षेत्र के जमालपुर में हॉस्टल में किराए का कमरा ले रखा था. फैजान ने वर्ष 2022-23 में एएमयू में दाखिला लिया था. वह यहां बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. इसी छापेमारी को आगे बढ़ाते हुए एनआईए ने महराजगंज के फरेंदा के रहने वाले डा. फजले हक के घर में छापेमारी की है.
सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को फैजान बना रहा था हथियार एनआईए के अनुसार, फैजान ने भारत में आईएसआईएस गतिविधियों का समर्थन करने और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर संगठन के प्रचार को फैलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से अपने सहयोगियों और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ एक आपराधिक साजिश रची थी. इस साजिश का मकसद आईएसआईएस की ओर से भारत में हिंसक आतंकी हमले करना था. इस इनपुट के बाद एनआईए फैजान के संपर्क में आन वाले सभी लोगों तक पहुंच रही है.
अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क