
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क जनपदवासियों के लिए अच्छी खबर है. क्रिकेट के क्षेत्र में रिंकू सिंह ने अलीगढ़ का नाम रोशन किया है. वहीं क्रिकेट के क्षेत्र में ताला-तालीम के इस शहर का नाम और चमकेगा. बनारस की तर्ज पर अलीगढ़ में इंटरनेशनल स्तर का स्टेडियम बनेगा. एडीए की ग्रेटर अलीगढ़ आवासीय योजना में छह एकड़ योजना में निर्माण किया जाएगा. इस पर करीब 400 करोड़ रुपए का बजट खर्च होगा.
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) अलीगढ़-पलवल राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 300 हेक्टेयर में आवासीय योजना विकसित कर रहा है. ग्राम मूसेपुर, जिरौली, जिरौली डोर, अटलपुर, अहमदाबाद, जतनपुर चिकावटी, रुस्तमपुर अखन व ल्हौसरा बिसावन में ज़मीन ली जा रही है. लखनऊ की कंस्लटेंसी फर्म के द्वारा टाउनशिप का ले-आउट तैयार किया गया है. टाउनशिप तीन चरणों में विकसित होगी. इसी टाउनशिप में करीब चार एकड़ जमीन पर इंटरनेशनल स्टेडियम का निर्माण होगा. इस स्टेडियम को बनारस के इंटरनेशनल स्टेडियम की तर्ज पर तैयार किया जाएगा. उत्तर प्रदेश में अभी तीन क्रिकेट स्टेडियम हैं. ग्रीनपार्क कानपुर, इकाना स्टेडियम लखनऊ और बनारस स्टेडियम. जहां अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय, टी- और टेस्ट मैच कराए जाते हैं. ग्रीन पार्क में 32 हजार तो इकाना में 50 हजार दर्शकों की क्षमता है. अलीगढ़ मंह प्रस्तावित स्टेडियम में करीब हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी.
रिंकू से पहले पीयूष भी चमका चुके हैं नाम
क्रिकेट के क्षेत्र में रिंकू सिंह से पहले पीयूष चावला भी नाम चमका चुके हैं. पीयूष ने भी अलीगढ़ की जमीं पर क्रिकेट खेलते हुए भारतीय टीम में स्थान पाया था.
ग्रेटर अलीगढ़ में इंटरनेशनल स्तर का स्पोर्ट्स स्टेडियम बनारस की तर्ज पर बनेगा. इसके लिए ले-आउट प्लान तैयार कराया जा रहा है. जिले के लिए यह बड़ी सौगात होगी.
-अतुल वत्स, एडीए वीसी.
बनारस स्टेडियम की विशेषता
बनारस के स्टेडियम का आर्किटेक्चर भी अपने आप में ़खास है. काशी को हिन्दू धर्म के पूजनीय देवता महादेव का शहर माना जाता है. इसलिए काशी विश्वनाथ की झलकियां स्टेडियम की थीम में दिखेंगी. स्टेडियम के छत को अर्धचंद्र की शेप दी जाएगी. स्टेडियम की फ्लडलाइट्स को त्रिशूल के आकार में बनाया जाएगा. घाट की तरह ही स्टेडियम की सीट्स होंगी. स्टेडियम के फसाड को बेलपत्र का आकार दिया जाएगा.
दिल्ली से सीधे रूट का भी मिलेगा फायदा
एडीए की ग्रेटर अलीगढ़ टाउनशिप पलवल हाईवे पर विकसित होनी है. यह सीधा मार्ग यमुना एक्सप्रेस-वे के जरिए दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र से अलीगढ़ को जोड़ता है. इस वजह से इंटरनेशनल स्टेडियम का विशेष महत्व रहेगा.
अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क