उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जमालपुर स्थित गुलजार गली में डीजे पर डांस के विवाद में दोस्तों ने एक युवक को गोली मार दी. दो दिन पहले एक समारोह में डांस के दौरान विवाद हुआ था. वारदात के बाद हमलावर मौके से भाग गए. पुलिस ने घायल को मेडिकल में भर्ती कराया है.
जमालपुर स्थित गुलजार गली निवासी अब्बास पुत्र पप्पन खां जमालपुर स्थित एक जर्राह की दुकान पर नौकरी करता है. पुलिस के अनुसार दो दिन पहले वह मोहल्ले में ही शादी समारोह में गया था. वहां पर डीजे पर डांस करते समय दो दोस्तों से विवाद हो गया. तब समारोह में मौजूद लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर शांत करा दिया. रोजाना की तरह की रात अब्बास दुकान से घर लौट रहा था. गली के बाहर पहुंचते ही आरोपी युवकों ने उसे रोक लिया. पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई. विवाद बढ़ने पर एक हमलावर ने तमंचे से गोली दाग दी. गोली अब्बास के सीने में जा लगी. खून से लथपथ अब्बास जमीन पर जा गिरा. वारदात के बाद हमलावर धमकी देते हुए भाग गए. पुलिस ने घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सुहैल और भोपा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
डीजे पर डांस करने को लेकर युवक का दो युवकों से विवाद हुआ था. उसी विवाद के चलते गोली मारी गई है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-अशोक कुमार, सीओ तृतीय
अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क

