
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क क्वार्सी थाना क्षेत्र के सुरेन्द्र नगर स्थित मंदिर में तंत्र विद्या के बहाने पुजारी ने महिला से छेड़छाड़ कर दी. हवन के नाम पर 12 हजार रुपए भी हड़प लिए.
स्वर्ण जयंती नगर निवासी महिला के भतीजे की तबियत खराब चल रही है. एक को वह भतीजे को दिखाने मेडिकल कालेज गई थी. इसी बीच एक युवक से मुलाकात हो गई. युवक ने सुरेन्द्र नगर स्थित मंदिर पर पुजारी के बारे में बताया. बीते दिनों महिला पुजारी से मिली तो भतीजे के इलाज के बारे में कहा. इसके बाद पुजारी महिला के घर पर आ गया. इलाज के नाम पर तंत्र विद्या करने लगा. हवन करने के लिए महिला से 12 हजार रुपए ले गए. आरोप है कि इसके बाद महिला पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा. विरोध करने पर छेड़छाड़ कर दी. आरोप है कि महिला से एक सोने की चेन व दो अंगूठी भी हड़प ली.
तंत्र विद्या के बहाने मंदिर के पुजारी ने महिला से छेड़छाड़ की थी. महिला भतीजे का इलाज कराने के लिए पुजारी से मिली थी. महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-सुभाष कठेरिया, इंस्पेक्टर क्वार्सी
अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क