Samachar Nama
×

Aligarh  युवती ने आग लगाकर की आत्महत्या

Mandi करसोग में गैस रिसाव से फैली आग में झुलस व्यक्ति

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  बन्नादेवी थाना क्षेत्र के मसूदाबाद में  की रात एक युवती ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. मां ने देवर व उसके बेटे पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. परिवार में मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है.

मसूदाबाद निवासी भूमिका गर्ग (21) पुत्री स्व.प्रदीप गर्ग  घर पर अकेली थी. मां मंजू किसी काम से बाजार गई थी. इसी बीच भूमिका ने खुद को आग लगा ली. लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां से चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया. देर रात उपचार के दौरान भूमिका की मौत हो गई. परिजन शव को श्मशानघाट लेकर पहुंच गए. इसी बीच मां ने बेटी की हत्या की सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो बताया कि बेटी की जलाकर हत्या की है.

युवती ने आग लगाकर आत्महत्या की थी. मां हत्या का आरोप लगा रही है. परिवार में संपति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है.

-आरके सिसोदिया,सीओ द्वितीय

 

एडीए की अनदेखी, अवैध रूप से चल रहा था होटल

बीते दिनों अलीगढ़ के रघुवीर पुरी स्थित लॉ इम्पीरियो होटल की घटना से सरकारी मशीनरी ने सबक नहीं लिया. अगर 0 वर्गगज में अवैध रूप से संचालित हो रहे होटलों के प्रति कार्यवाही की गई होती थी तो शायद रोशनी होटल में हुआ अग्निकांड न होता.

शहर में अवैध होटलों की संख्या सैकड़ों में है. संकरी गलियों तक में होटल संचालित हो रहे हैं. हैरत की बात है कि इन अवैध होटलों पर शिकंजा कसने का जिम्मा अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का है लेकिन एडीए भी चुप्पी साधे बैठा है. दिसंबर माह में रघुवीर पुरी स्थित होटल लॉ इम्पीरियो में हुए अग्निकांड में मैनेजर धर्मेश अग्रवाल की मौत हो गई थी. उस समय भी यह तथ्य सामने आया था कि बिना मानक को पूरे किए होटल का अवैध तरीके से संचालन किया जा रहा है. तत्कालीन एडीए वीसी के द्वारा अवैध होटलों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए थे. लेकिन कुछ दिन बाद ही होटल का संचालन पुन: शुरू हो गया. इसी तरह से बिना किसी मानक, पार्किंग के रोशनी होटल का संचालन किया जा रहा था लेकिन एडीए ने कोई कार्यवाही इस तरह के होटलों पर नहीं की. अब सवाल उठता है कि आखिर कब तक इस तरह के अवैध होटलों में हादसे होते रहेंगे और लोग मारे जाते रहेंगे.

 

अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क

Share this story