Samachar Nama
×

Aligarh  यूपीएससी कड़ी मेहनत व लगन से छुआ सफलता का आसमान
 

Aligarh  यूपीएससी कड़ी मेहनत व लगन से छुआ सफलता का आसमान


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   यूपीएससी सिविा सेवा परीक्षा 2023 का परिणाम  जारी किया गया. इस परीक्षा में अलीगढ़ के कई होनहारों ने उच्च रैंक हासिल कर कामयाबी की बुलंदियों को चुमा.
एएमयू के होनहार भी सफलता में इस बार काफी आगे रहे है. विश्वविद्यालय के पांच छात्रों ने परीक्षा में सफलता अर्जित की है. छात्र असद ने 86वीं, आमिर खान ने 154वीं रैक पायी. दोनों ने शुरुआत से एएमयू से ही पढ़ाई की है. इनके अलावा मो. शादाब ने एएमयू में बीटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) की पढ़ाई भी की है. असद जुबेरी, आमिर खान, मोहम्मद शादाब और निहला कासिम शरीफ अलग-अलग सत्रों में आरसीए में शामिल हुए और सिविल सेवा की तैयारी की, जबकि रिंकू सिंह राही एक पूर्व-आरसीए छात्र हैं. छात्र मोहित गुप्ता ने 724 व छात्र शादाब ने भी सफलता अर्पित की है.
हर मोड़ पर मिला साथ, दो बार नाकामी के बावजूद नहीं मानी हार असद रैंक 86 अर्जित करने वाले छात्र असद जुबैरी अलीगढ़ के सिविल लाइंस स्थित फ्रैंड्स कालोनी के रहने वाले है. उनके पिता कौसर जुबैरी एएमयू में सेक्शन ऑफिसर पद से सिवानिवृत्त है. माता फसिहा अंजुम गृहिणी हैै. परिवार में बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी का माहौल है. असद ने एएमयू से ही बारहवीं के बाद इंजीनियरिंग की पढायी की है. परीक्षा में टॉप करने पर वह काफी खुश हैं. उन्होंने बातचीत में बताया कि मुझे सफलता की पूरी उम्मीद थी, तीसरी बार परीक्षा दी थी.
आमिर बांदा निवासी, तीसरी पार में पायी सफलता एएमयू से पढ़ाई करने वाले बांदा निवासी आमिर ने बताया कि उन्होेंने तीसरी बार में यह सफलता प्राप्त की है. परिवार में इस उपलब्धि पर खुशी की लहर है. पिता सरकारी स्कूल में शिक्षक है. उन्होंने बताया कि आठ से दस घंटें की पढ़ाई के बाद यह मुकाम पाया है.

एएमयू के इन होनहारों ने पायी सफलता एएमयू के चयनित छात्रों में असद जुबेरी (एआईआर-86), आमिर खान (एआईआर 154), मोहम्मद शादाब (एआईआर 642), निहाला कासिम शरीफ (एआईआर 706), और रिंकू सिंह राही (एआईआर 921) शामिल हैं.
असद और आमिर ने एएमयू से ही की 12वीं व इंजीनियरिंग परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले असद जुबेरी और आमिर खान ने एएमयू के सीनियर सेकेंडरी स्कूल बॉयज से 12वीं की पढ़ाई पूरी की और मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एएमयू से 2019 में बीटेक भी किया.


अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क

Share this story