उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिलें और जनपद प्रभारी मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने खैर में अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें 35 दिनों में दाखिल खारिज के मामले निपटाए जाने के निर्देश दिए.
तहसील खैर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद खैर, टप्पल एवं चण्डौस ब्लॉक के कोटेदारों एवं ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की. उन्होंने ग्राम प्रधानों के दायित्वों एवं शक्तियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार किसी विधायक के लिए विधानसभा की शक्तियां हैं. वैसे ही ग्राम प्रधान के पास ग्राम सभा की शक्तियां हैं. उनका जनहित और ग्रामहित में सदुपयोग करें. सभी ग्रामों में प्रदेश सचिवालय की तरह ही ग्राम सचिवालय स्थापित एवं संचालित हैं. पंचायत सहायकों के माध्यम से गॉव के पात्र परिवारों एवं व्यक्तियों के सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में अधिक से अधिक आवेदन कराते हुए उनको लाभान्वित कराया जाए. पंचायत घर एवं पंचायत सचिवालय प्रतिदिन खोले जाएं और उनका सदुपयोग किया जाए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में हर घर जल हर घर नल योजना के तहत खोदी जा रहीं सड़कों, सम्पर्क मार्गों को पुराने स्वरूप में लौटाने के बाद ही संबंधित कार्यदायी संस्था का भुगतान किया जाए. बिजली विभाग सुनिश्चित करे कि ग्रामों में रोस्टर के अनुसार अनिवार्य रूप से 12 घण्टे बिजली उपलब्ध हो. नहरों, रहवाहों में टेल तक पानी पहुॅचना चाहिए. उन्होंने दाखिल खारिज के प्रकरण को 35 दिनों में निपटाने एवं अंश निर्धारण का कार्य त्रुटिविहीन करने के भी निर्देश दिय. उन्होंने ग्राम प्रधानों की स्थानीय समस्याओं को सुनते हुए कहा कि प्रधान एवं कोटेदार शासकीय व्यवस्था के अभिन्न अंग हैं, उनकी समस्याओं व शिकायतों का हर सम्भव निदान किया जाएगा. उन्होंने एडीएम को अभियान चलाकर समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए. इस दौरान एमएलसी चौ. ऋषिपाल सिंह, प्रदेश कार्यकारी सदस्य सुनील पांडेय, जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एसडीएम खैर, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल, डीएसओ अभिनव सिंह आदि मौजूद थे.
सम्पूर्ण दिवस का आयोजन
जिलाधिकारी विशाख जी. की अध्यक्षता में तहसील इगलास सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी के साथ सीडीओ आकांक्षा राना, एडीएम न्यायिक न्यायिक अखिलेश कुमार यादव, आईएएस प्रशिक्षु साहिल कुमार, एसपी ट्रेफिक मुकेश उत्तम एवं सीओ इगलास द्वारा भी शिकायतों को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को संदर्भित किया गया.
अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क