Samachar Nama
×

Aligarh  मथुरा हादसे में तीन दोस्तों की मौत से परिवारों में पसरा मातम,रात 11 बजे से अचानक इन सभी का मथुरा कोकिलावन जाने का बना था कार्यक्रम
 

Nashik दिव्यांग पिता की देखभाल के लिए आई विवाहिता की हादसे में मौत: अंबाद थाने में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  मथुरा-दिल्ली हाईवे पर हुए सड़क हादसे में खत्म होने वाले तीनों युवकों के अलीगढ़ स्थित परिजनों को  तड़के जैसे ही जानकारी हुई तो कोहराम मच गया. परिजनों के मुताबिक इन सभी का अचानक  की रात 11 बजे कोकिलावन स्थित शनिदेव मंदिर जाने का कार्यक्रम बना था. कार में कुल पांच लोग सवार थे. जिसमें जीजा-साले की हालत गंभीर बनी हुई है.


अलीगढ़ निवासी निशित बंसल (27) पुत्र स्व अरुण कुमार बंसल निवासी सारसौल, आलोक दयाल (30) पुत्र सोनी सुनील दयाल निवासी चर्च कंपाउंड, बन्नादेवी, आकाश तोमर (26) पुत्र देव प्रकाश तोमर निवासी गोविंदपुर, क्वार्सी बंबा, कमल वर्मा (29) पुत्र कुलदीप वर्मा निवासी इगलास कस्बा, विशाल वर्मा (31) पुत्र अनिल कुमार वर्मा निवासी साईं विहार, बन्नादेवी, कार से  रात 11 बजे मथुरा के कोकिलावन स्थित शनिदेव मंदिर के दर्शन को निकले थे. रात करीब एक बजे वह जैत थाना क्षेत्र के दिल्ली-मथुरा हाईवे पर इनकी तेज रफ्तार कार ने पहले ट्रक ड्राइवर अजीत कुमार (30) पुत्र भोलाशाह निवासी सोनोठ, अमनौर, छपरा, बिहार को रौंद दिया. इसके बाद अनियंत्रित होकर किसी बड़े वाहन में जा घुसी. मौके पर ही अजीत कुमार, निशित बंसल, आलोक दयाल और आकाश तोमर की मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पर थाना पुलिस की टीम पहुंची. कार से शवों को निकाला गया. वहीं, घायल विशाल वर्मा और उसके साले कमल वर्मा को गंभीर स्थिति में निजी अस्पताल में भर्ती कराया. तीनों मृतक व एक घायल विशाल चारों दोस्त थे. जैसे ही मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना मिली तो इन परिवारों पर दुख का पहाड़ टूट गया. परिजन शाम तक शव अलीगढ़ लेकर पहुंचे. यहां लाने के बाद इन तीनों का अंतिम संस्कार किया गया.
मौत से जूझ रहे जीजा-साले हादसे में घायल कार सवार विशाल वर्मा और उसका साला कमल वर्मा गंभीर रूप से घायल हैं. वह अस्पताल में मौत से जूझ रहे हैं. उनके परिवार वाले  सुबह ही अस्पताल पहुंच गए. घायलों की स्थिति देख वह सिसक उठे. विशाल वर्मा अलीगढ़ से ही कार में सवार हुआ था. रास्ते में इगलास से उसने अपने साले कमल वर्मा को साथ ले लिया था.
पुलिस को जांच पड़ताल में कार से शराब की बोतल बरामद हुई है. इधर, परिवारीजनों ने पुलिस को बताया कि यह सभी लोग  रात नौ बजे के करीब अलीगढ़ से मथुरा के लिए चले थे. ऐसे में पुलिस अंदाजा लगा रही है कि रात नौ बजे चलने के बाद एक बजे करीब यह लोग जैत क्षेत्र में पहुंचे. इससे पहले इन लोगों ने शराब खरीदी और शराब का सेवन किया, जिससे इनको समय लगा. पोस्टमार्टम के दौरान मृतकों के शरीर में शराब की मात्रा पाई गई है.


अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क
 

Share this story