Samachar Nama
×

Aligarh  माहेश्वरी सुपर किंग्स ने 42 रनों से हासिल की जीत

Aligarh  माहेश्वरी सुपर किंग्स ने 42 रनों से हासिल की जीत

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मैदान महुआ खेड़ा पर शेखर सराफ मेमोरियल अलीगढ़ प्रीमियर लीग सीजन  के तहत   मुकाबले खेले गए. पहले मुकाबले में माहेश्वरी सुपर किंग्स और दूसरे मुकाबले में ध्रुव लॉक चैलेंजर्स ने जीत दर्ज की.

पहला मैच माहेश्वरी सुपर किंग्स और मार्क इंडियन के बीच खेला गया, जिसमें जिसमें मार्क इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए माहेश्वरी सुपर किंग्स ने  विकेट खोकर 20 ओवर में 210 रन की पारी खेली. जिसमें सर्वाधिक भानु प्रताप बालाजी ने 73 रन की पारी खेली और नमन शर्मा ने 51 वालों का योगदान दिया. दुष्यंत राठौर ने 42 रन की पारी खेली. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मार्क इंडियन की टीम 17.3 ओवर में 167 रनों पर ऑल आउट हो गई. जिसमें सर्वाधिक अनुज ने 67 रन की पारी खेली. जैव रहमान ने 33 रन और फरदीन रहमान ने 31 रन बनाए माहेश्वरी सुपर किंग्स की तरफ से सचिन कुमार और अक्षय सिंघल ने - विक्रांत प्रताप सिंह, पवन कुमार और प्रशांत शर्मा ने - विकेट लिया. माहेश्वरी सुपर किंग्स यह मैच 43 रनों से जीत दर्ज की. मैच के मैन ऑफ द मैच भानु प्रताप बालाजी बने. इनको मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी युवा उद्योगपति अंशुमन अग्रवाल और शेखर सराफ मेमोरियल हॉस्पिटल के डायरेक्टर सुमित सर्राफ ने अपने हाथों से दी.

डॉ. पीके शर्मा उप मुख्य अनुशासन अधिकारी

धर्म समाज महाविद्यालय में डॉ. पीके शर्मा सेवानिवृत प्रभारी भूगर्भ विज्ञान विभाग को उप मुख्य अनुशासन अधिकारी नियुक्त किया गया है. प्राचार्य मुकेश भारद्वाज ने बताया कि प्रबन्ध समिति के आदेशों के आलोक में महाविद्यालय में संचालित स्ववित्तपोषित् पाठ्यक्रमों के छात्रों में अनुशासन की व्यवस्था बनाये रखने के लिए उप मुख्य अनुशासन अधिकारी नियुक्त किया गया है.

 

 

अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क

Share this story