
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क हापुड़ की घटना के विरोध में दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ता भी न्यायिक कार्य से विरत रहे. अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंकते हुए नारेबाजी की.
अधिवक्ताओं ने कचहरी में जुलूस निकाला. इसके बाद पैदल मार्च करते हुए दोपहर में घंटाघर चौराहे पर पहुंचे. यहां मानव शृंखला बनाकर रास्ता रोक अपना विरोध जताया. अधिवक्ताओं ने दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने, अधिवक्ताओं पर पंजीकृत मुकदमे वापस लेने, चोटिल अधिवक्ताओं को मुआवजा देने, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने व हर जिले में अधिवक्ताओं के लिए इकाई बनाने की मांग की. अध्यक्ष संतोष कुमार वशिष्ठ ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन, भ्रष्टाचार विरोधी सेना व एआइएमआइएम के पदाधिकारियों ने आकर समर्थन दिया. महासचिव दिनेश कुमार शर्मा, पंकज कुमार सक्सेना, हरिमोहन सिंह काका, सतीश कुमार, विपिन सिंह राणा आदि रहे.
कोल विधायक का पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन
कोल विधायक अनिल पाराशर ने गुरूवार को लखनऊ में पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की. इस दौरान दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर तैयार किए गए ज्ञापन को सौंपा. उन्होंने पूरे प्रदेश में वकीलों की सुरक्षा के लिए प्रभावी इंतजाम करने के लिए कहा गया.
आज निकालेंगे प्रदेश सरकार की अर्थी
हडताल पर रहेंगे. अधिवक्ताओं ने आव्हान किया है कि वह प्रदेश सरकार की अर्थी निकालकर दाह संस्कार करेंगे
अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क